पंचायत सचिव की मनमानी से ग्रामीण हलाकान पंचायत में दूसरे सचिव की कर रहे मांग समस्या का निराकरण नहीं होने पर इस्तीफा देने की बात कही गई बहोरीबंद क्षेत्र का मामला
शब्द पावर न्यूज कटनी । पंचायत सचिव की मनमानी को लेकर ग्रामीण अच्छे खासे परेशान हैं यह कोई पहला मामला नहीं है अगर जांच की जाए तो जिले की कई पंचायत में ऐसी समस्याएं देखने को मिल जाएंगे बहोरीबंद जनपद अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पटी कला कि महिला सरपंच व लोग सचिव की कार्यप्रणाली से परेशान हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि सचिव ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं की जानकारी तथा मनमानी पर उतारू है!
जनपद पंचयात बहोरीबंद अंतर्गत ग्राम पंचायत पटीकला में पदस्थ सचिव राकेश चौधरी की मनमानी से पिछले एक साल में कोई भी काम पंचायत में नहीं हुआ है। एक साल में सचिव नाममात्र ही पंचायत मैं पहुंचता है और मुंह दिखाई की रस्म
अदायगी कर वापस चला जाता है। यह आरोप महिला सरपंच मीरा बाई खंगार व समस्त पंच जनपद सदस्य ने लगाया है। सरपंच ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि 1 अक्टूबर तक अन्य पंचायत सचिव की नियुक्ति नहीं की जाती है तो वह 2 अक्टूबर को अपना इस्तीफा विधानसभा पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को सौंपेंगे ग्रामसभा, पंचों की बैठक का एजेंडा निकालने के बाद वह स्वयं ही आना उचित नहीं समझते। जिस कारण से उक्त बैठकों को भी स्थगित करना पड़ रहा है। सचिव फोन रिसीव करना तक उचित नहीं समझता है। सरपंच व पंचगणों ने पंचनामा बनाकर जनपद पंचायत कार्यालय भी भेजा, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जनपद सदस्य रोहित सिंह ठाकुर ने इस मामले में मुख्यमंत्री, संभागायुक्त, कलेक्टर, जिपं सीईओ, जिला पंचायत अध्यक्ष को भी शिकायत भेजी है। जिसमें सचिव राकेश चौधरी की मनमानी पर रोक लगाने व अन्य पंचायत सचिव को नियुक्त करने की मांग की है। उनके मुताबिक 1 अक्टूबर तक समस्या का हल नहीं होता है तो 2 अक्टूबर को जनपद सदस्य सहित समस्त पंच उप सरपंच मुख्यमंत्री को इस्तीफा देने की चेतावनी दी