logo mp

गंदा पानी, टूटी सड़कें और टैक्स में बढ़ोतरी! कांग्रेस ने घेरा इंदौर नगर निगम.

0
mpsamwad.com Indore Congress Protest

Dirty Water, Broken Roads, and Tax Hike! Congress Surrounds Indore Municipal Corporation in Protest.

Special Correspondent, Indore, MP Samwad.

Congress staged protests across all Indore zones against steep hikes in water and property taxes. Leaders slammed the municipal corporation for failing to provide clean water and basic services, accusing officials of corruption and mismanagement. Jitu Patwari demanded immediate rollback, calling it unjustified burden on struggling citizens.

MP संवाद, इंदौर। जलकर और संपत्ति कर में की गई भारी वृद्धि के विरोध में कांग्रेस ने इंदौर के सभी ज़ोन पर एक साथ जोरदार प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी के निर्देश पर किया गया।

प्रदर्शन में शामिल प्रमुख नेताओं में इंदौर प्रभारी आदरणीय रवि जोशी, इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री सुरजीत सिंह चड्ढा, मध्य प्रदेश नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे, शहर कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष अमन बजाज, सभी ब्लॉक अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष एवं कांग्रेस के पार्षद उपस्थित थे। यह प्रदर्शन सुबह 10:30 बजे सभी ज़ोन कार्यालयों के सामने एक साथ आयोजित किया गया।

इस अवसर पर श्री जीतू पटवारी ने अपने उद्बोधन में नगर निगम पर भ्रष्टाचार और जनविरोधी टैक्स नीति का आरोप लगाते हुए कहा:

“शहर में गंदा पानी आ रहा है, और वह भी महीने में सिर्फ 15 दिन। फिर भी जलकर में 50% तक की बढ़ोतरी की गई है। पहले जो ₹200 था, अब वह ₹400 कर दिया गया है। यही हाल प्रॉपर्टी टैक्स का है, जबकि सड़कों की हालत बेहद खराब है।”

उन्होंने आरोप लगाया कि नगर निगम का 60% बजट ठेकेदारों और अधिकारियों की जेब में जा रहा है, जबकि जनता से वसूला गया 100% टैक्स कभी बुनियादी सुविधाओं तक नहीं पहुंचता। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज़ोन कार्यालयों पर पहुंचकर विरोध दर्ज कराया और कर वृद्धि वापस लेने की मांग की।

प्रवक्ता आनंद जैन कासलीवाल, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बताया कि यह प्रदर्शन जनहित में है और यदि नगर निगम अपनी नीति नहीं बदलता, तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर व्यापक आंदोलन करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.