logo mp

अवैध गतिविधियों के खिलाफ थाना रंगनाथ नगर की कार्रवाई

0

शब्द पावर न्यूज कटनी ।डन कॉलोनी के सामने जुआ खेल रहे पांच जुआंडियो पर रेड कार्यवाही कर उनके कब्जे से 4050 रुपए नगद एवं 52 ताश के पत्ते जप्त किए जाकर पब्लिक गैंबलिंग एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

बाबा घाट से मंगल नगर तरफ जा रहे मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों प्रवीण पटेल एवं गोरेलाल गोटिया के संयुक्त कब्जे से 350 पाव अवैध देशी शराब के पाव कुल करीबन 63 लीटर कीमती करीबन 35000 रुपए एवं मोटरसाइकिल को विधिवत जप्त किया जाकर 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

3. क्षेत्र में अशांति फैला रहे दो व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 151 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत कार्यवाही की जाकर एसडीएम कोर्ट प्रस्तुत किया गया।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रंगनाथ नगर उप निरीक्षक नवीन नामदेव उपनिरीक्षक दिनेश तिवारी सहायक उप निरीक्षक यज्ञ नारायण सिंह प्रधान आरक्षक सुशील प्रजापति प्रधान आरक्षक सतीश तिवारी आरक्षक गणेश एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.