cropped-mp-samwad-1.png

अवैध अंग्रेजी शराब से लदी स्कोर्पियो पकड़ी। 7 लाख से अधिक की शराब सहित वाहन जब्त।

0

ग्वालियर/मुरैना। मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक मुरैना शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा अवैध हथियार तस्करों, अवैध शराब – मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री ईनामी फरारी बदमाशों एवं स्थायी वारंटियों की धरपकड़ हेतु संपूर्ण मुरैना जिले में विशेष अभियान संचालित कराया जा रहा है। उक्त अभियान के तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक मुरैना डॉ. अरविन्द सिंह ठाकुर के निर्देशन एवं रवि सिंह भदौरिया, एसडीओपी अम्बाह के मार्गदर्शन म आज दिनाँक 20.09.2023 को कार्य निरी. ओ.पी. रावत, थाना प्रभारी पोरसा को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक स्कॉर्पियो गाडी मानपुरा तरफ से किरायच के रास्ते पोरसा तरफ अवैध शराब लेकर आ रही है, उक्त मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु कार्य निरी. ओ. पी. रावत मय फोर्स के किरायच गांव में क्वारी नदी के पास पहुंचे, तो पुलिस वाहन को अपनी ओर आता देखकर एक सफेद स्कार्पियो वाहन क्रमांक UP93AF7890 के चालक ने गाड़ी को बीच रास्ते में रोक दिया और उसका गाड़ी से उतरकर नदी के किनारे-किनारे भाग निकला। जब पुलिस ने उक्त स्कार्पियो को चैक किया तो गाड़ी के अंदर अंग्रेजी शराब की पेटियां भरी मिलीं। पुलिस ने तत्काल वाहन छोड़कर भागे आरोपी चालक को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन तब तक वह फरार हो चुका था। पुलिस ने पकड़े गए स्कोर्पियो वाहन को जप्त कर थाने में खड़ा करा दिया। स्कोर्पियो से जप्त 30 पेटी इंपीरियल ब्लू अंग्रेजी शराब, कुल मात्रा 270 बल्क लीटर की कीमत 07 लाख रुपये से अधिक बताई गई है। पोरसा थाना पुलिस ने स्कोर्पियो वाहन एवं अवैध शराब को विधिवत जप्त करते हुए फरार अज्ञात आरोपी के विरुद्ध ने आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया। अब पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है।

सराहनीय भूमिका

उक्त कार्यवाही में कार्य निरीक्षक ओ०पी० रावत थाना प्रभारी पोरसा मय थाना पोरसा स्टाफ उप निरी० दुर्गेश सिंह भदौरिया, सउनि कमल सिंह दौहरे, सउनि० टीडीएस भदौरिया, प्र०आर० नीरज तोमर, आर० नरेन्द्र सिंह भदौरिया, आर० गोविद भदौरिया, आर० ब्रजेश सेंगर, आर० सतीश भदौरिया आ२० कुशवेन्द्र भदौरिया की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.