cropped-mp-samwad-1.png

बीजेपी पर कमलनाथ का निशाना- मध्यप्रदेश में भाजपा बन गयी है ‘भगदड़ जर्जर पार्टी’

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का बीजेपी को लेकर बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने बीजेपी को लेकर कहा कि मध्यप्रदेश में भाजपा ‘भगदड़ जर्जर पार्टी’ बन गयी है. उनका कहना है कि मप्र विधानसभा चुनाव में भाजपा असमंजस में पड़ गयी है भाजपा ने अब तक जिन कथित दिग्गजों को जबरन प्रत्याशी बनाया है, उन्हें उम्मीदवार नहीं बल्कि ‘नाउम्मीदवार’ कहना उचित होगा.

कमलनाथ ने कहा कि जन सत्ता को सौदा समझने वाली भाजपा अब स्वयं परेशान हैं. पहले तो भाजपा ने जनमत का अपमान किया, अब एक-एक प्रत्याशी और एक-एक मत के लिए तरस रही है.जोड़-तोड़ से सरकार बनाने वाले स्वयं की अंदरूनी तोड़-फोड़ से परेशान हैं.

चुनाव लड़ने के लिए पार्टी का अनावश्यक दबाव देखकर भाजपा में कई क़द्दावर नेता तो निष्क्रिय होकर सामने से हटकर भागे-भागे फिर रहे हैं. कई नेतागण नये रास्ते तलाश चुके हैं या कई नये रास्ते तलाश रहे हैं. आंतरिक असंतोष से भाजपा का संगठनात्मक ढाँचा भी अब चरमराकर जर्जर हो गया है.

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.