cropped-mp-samwad-1.png

ग्वालियर कोर्ट में पेशी पर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह

0

ग्वालियर। मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह आज मानहानि के एक मामले में एमपी- एमएलए कोर्ट में पेश होने के लिए ग्वालियर पहुंचे। न्यायालय ने उन्हें मुलजिम बयान दर्ज कराने के लिए सोमवार को पेश होने का आदेश जारी किया था।

गौरतलब है कि अधिवक्ता अवधेश सिंह भदौरिया ने ग्वालियर हाईकोर्ट में दिग्विजय सिंह के खिलाफ परिवाद दायर किया है। इसमें दिग्विजय सिंह पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के खिलाफ गलत और अनर्गल टिप्पणियां करके मानहानि करने का आरोप लगाया गया है। मानहानि के इस केस में कहा गया कि 31 अगस्त 2019 में भिंड में एक सभा के दौरान दिग्विजय सिंह ने आरएसएस को लेकर गलत बयानबाजी की थी। इसी मामले की सुनवाई के दौरान न्यायालय ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को सोमवार को पेश होने के लिए तलब किया था।

मानहानि मामले को निरस्त करने की याचिका खारिज

ग्वालियर में दायर मानहानि के केस के खिलाफ दिग्विजय सिंह ने जबलपुर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। दिग्विजय सिंह की ओर से दलील दी गई थी कि उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा नहीं बनता है। यह भी कहा गया कि परिवादी द्वारा जो सीडी पेश की गई है, वह दिग्विजय सिंह के व्यक्तिगत बयान की सीडी है न कि किसी मीडिया में सार्वजनिक तौर पर दिए गए बयान की सीडी है। जबलपुर हाईकोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर दिग्विजय सिंह को बड़ा झटका दिया है।

ग्वालियर पहुंचे दिग्विजय का बड़ा बयान

दिग्विजय सिंह ने कोर्ट पेशी के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा। उन्होंने कहा भाजपा बौखलाई हुई है, मोदी जी समझते हैं कि वो शिवराज और उनके मंत्रियों के पाप को वे धो देंगे लेकिन जनता मन बना चुकी है भाजपा को हराने का, इस बात के संकेत भाजपा के नेताओं को भी हो गए है बहुत से बड़े नेता कांग्रेस में घुसने की कोशिश कर रहे हैं वो भाजपा की हार देखते हुए परेशान हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.