Women organized Haldi Kumkum in Pashupatinath temple.
- राष्ट्रीय राजपूत क्षत्रिय महासंघ महिला इकाई आमला के बैनर तले हुआ आयोजन ।
- कार्यक्रम में समाज उत्थान पर महिलाओं ने रखे अपने विचार ।
- दीप प्रज्वलन के साथ हुआ कार्यक्रम का आगाज ।
हरिप्रसाद गोहे
आमला । राष्ट्रीय राजपूत क्षत्रिय महासंघ महिला इकाई आमला के बैनर तले नगर के बंधा रोड़ स्थित पशुपतिनाथ मंदिर में सामाजिक महिलाओं द्वारा सामूहिक हल्दी कुमकुम कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
इस मौके पर सर्व प्रथम सम्राट महाराणा प्रताप जी की छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया बाद महिलाओं द्वारा एक दूसरे को हल्दी कुमकुम लगा शुभकामनाएं प्रेषित की ।
इस दौरान उपस्थित महिलाओं द्वारा अपने, अपने स्तर पर कार्यक्रम को संबोधित कर समाज उत्थान पर अपने विचार रखे । अंत में महिला इकाई आमला के पद पर आसीन महिलाओं द्वारा उदभोषण किया भोजन प्रशादी वितरण के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया ।