Will Arvind Kejriwal get relief? Hearing on bail plea continues in court
आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपित मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal की नियमित जमानत याचिका को लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई चल रही है। सीएम केजरीवाल की ओर से मेडिकल जांच के दौरान पत्नी की मौजूदगी को लेकर भी आवेदन दायर किया गया है। इस पर भी सुनवाई हो रही है। मामले में दिल्ली सीएम को 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था।
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नियमित जमानत याचिका और मेडिकल जांच के दौरान पत्नी की मौजूदगी को लेकर दायर आवेदन पर आज बृहस्पतिवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हो रही है। पिछली सुनवाई में केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि पूरा मामला केवल गवाहों के बयान पर आधारित है। वहीं, ईडी ने केजरीवाल की जमानत याचिका का विरोध किया था।
आज सुनवाई के दौरान अदालत में अरविंद केजरीवाल और ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के वकीलों में तीखी बहस देखने को मिल रही है। ईडी का प्रतिनिधित्व करने वाले एएसजी एसवी राजू ने राउज एवेन्यू कोर्ट में कहा कि 7 नवंबर 2021 को अरविंद केजरीवाल होटल ग्रैंड हयात में ठहरे थे। दो किस्तों में 1 लाख रुपये का भुगतान किया गया था। इसका भुगतान चनप्रीत सिंह ने अपने बैंक खाते से किया था।
चनप्रीत ने चुकाया था केजरीवाल के होटल का बिल
एएसजी एसवी राजू ने कहा कि चनप्रीत वह व्यक्ति है जिसने अलग-अलग ‘अंगड़िया’ से 45 करोड़ रुपये लिए थे। उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी गई है। एएसजी ने कहा कि इस बात के सबूत हैं कि चनप्रीत ने गोवा में केजरीवाल के होटल का बिल चुकाया था। कोर्ट ने उसे जमानत देने से इनकार कर दिया।
इससे पहले बुधवार को राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीएम केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 3 जुलाई तक बढ़ा दी। न्यायिक हिरासत समाप्त होने के बाद उन्हें जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया था।