मौसम: पूरा यूपी लू की चपेट में, 49 डिग्री के करीब पहुंचा प्रयागराज में पारा, जानिए कब से मिलेगी गर्मी से राहत

Weather: Entire UP is in the grip of heat wave, mercury reached near 49 degrees in Prayagraj, know when will you get relief from heat.

पूरा यूपी भीषण गर्मी से तप रहा है। बुधवार को प्रयागराज सबसे गर्म रहा। यहां का तापमान 48.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। आने वाले दिनों के लिए मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताए हैं।

उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्से बुधवार को भीषण लू की चपेट में रहे। जिन इलाकों में लू नहीं रही, वहां चल रही गर्म हवा लू का एहसास करा रही थी। बुधवार को प्रयागराज का अधिकतम तापमान 48.8 डिग्री पहुंच गया, जबकि कानपुर 48.4 डिग्री के साथ दूसरा सबसे गर्म शहर रहा। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, बुधवार को भीषण गर्मी के बीच अधिकतम तापमान सामान्य से 7 डिग्री तक अधिक रहा। जबिक रात का पारा भी 6 डिग्री से अधिक दर्ज हुआ।

इन तीनों शहरों में भी मई कभी इतनी गर्म नहीं रही
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, कानपुर, सुल्तानपुर और फुरसतगंज मई में कभी भी नहीं हुआ है। फुरसतगंज में पारा कभी 47 डिग्री रहा ही नहीं। इन तीनों शहरों में बुधवार को दिन का तापमान 48.4, 46 डिग्री और 47.2 डिग्री दर्ज हुआ है।

भीषण लू के प्रभाव में रहे ये शहर
आगरा 48 डिग्री
हमीरपुर 47.6
झांसी 47.5
वाराणसी 47.4
उरई 47.4
चुर्क 47.0
फतेहपुर 46.2
इटावा 45.4
बहराइच 45

आगे कैसा रहेगा मौसम, ये भी जानें

आगामी 4-5 दिनों के दौरान प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से आने वाली आर्द्र पुरवा हवाओं की सक्रियता बढ़ेगी। बादलों की आवाजाही के बीच कहीं-कहीं संभावित बारिश के कारण तापमान में संभावित क्रमिक गिरावट आ सकती है। परिणामस्वरूप, पिछले कई दिनों से जारी भीषण लू की परिस्थितयों में 30 मई से क्रमिक सुधार होने से फ़िलहाल 1 जून से प्रदेश को लू से निजात मिलने की सम्भावना है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *