logo mp

विदिशा जिले में 79.20 प्रतिशत से अधिक हुआ मतदान.

0

Voting turnout exceeded 79.20 percent in Vidisha district.

Vidisha; Polling; Elections; Sahara Samachaar;

Sitaram Kushwaha

विदिशा, जिले मैं मतदाताओं के द्वारा बंपर वोटिंग की गई है वहीं जिले में शाम के 5:00 बजे तक 79.20% से अधिक मतदान मतदाताओं के द्वारा किया गया है, वहीं ग्यारसपुर क्षेत्र में सभी पोलिंग बूथों पर 80 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं के द्वारा वोट डाले गए है हैदरगढ़ क्षेत्र एवं ग्यारसपुर क्षेत्र के नवयुवक मतदाताओं के द्वारा क्षेत्र में स्थाई मुद्दों को लेकर वोट डाले गए जिसमें बेटियों के द्वारा पहली बार मतदान करते समय क्षेत्र कॉलेज खुलने को लेकर मतदान किया गया एवं विकास के मुद्दे पर मतदान किया गया । ग्यारसपुर क्षेत्र में सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के द्वारा काफी उत्साह के साथ मतदान किया प्रातः 7:00 बजे से शाम के 6:00 तक सभी मतदाताओं ने पहुंचकर मतदान किया मतदान केंद्रों पर पुलिस प्रशासन के द्वारा चाक चौबंद इंतजाम किए गए थे सभी मतदान केदो पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ । जिला पंचायत सीईओ के द्वारा क्षेत्र के कई पोलिंग बूथों पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया ।

Voters; Vidisha; Sahara Samachaar; MP Elections

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.