अंबाह के अंतर्गत जगह जगह असामाजिक प्रवृत्तियों का हल्ला बोल, नहीं रहा पुलिस प्रशासन का भय.

Under the jurisdiction of Ambah, instances of anti-social activities are rampant, with no fear of the police administration.

मलखान सिंह परमार

अंबाह कस्बे और नजदीक आने वाले गांव गांव में बढ़ रही है असमाजिक प्रवृत्तियां जगह जगह जुआ,सट्टा,शराब जैसी असामजिक प्रवृत्तियां रूकने का नाम ही नहीं ले रही है।
अंबाह कस्बे के नजदीक आने वाले हरचंद का पूरा और रूअर आज कल बहुत चर्चे में है । जानकारी के अनुसार आप को बता दे हरचंद का पूरा और रूअर में लंबे अरसे से चल रहे जुआ खेलने की असामजिक प्रवृत्तियां समाज का माहोल ख़बर कर रही है। लेकिन लंबे अरसे से चल रहे जुआ पर पुलिस प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है। सूत्रों का कहना है की अंबाह थाने में लंबे समय से पद्यस्त अरक्षको की अवैध वसुली के चलते फल फूल रही है ये असामाजिक प्रवृत्तियां
जिसके चलते असामाजिक प्रवृत्तियां के संचालक भय मुक्त होकर अपनी दुकान जमाए हुए है। कुछ जुआ खेलने वालों का यहां तक कहना है की अगर पकड़ा सकते हो तो पकड़ा दो।
क्यों की अगर पुलिस प्रशासन उस पर दबिश देता है तो लंबे समय से पद्यस्त आरक्षको के द्वारा उनको इनफॉर्म कर दीया जाता है जिसके चलते कुछ हाथ नहीं लगता। जिसके चलते समाज में असामाजिक प्रवृत्तियां बढ़ रही है

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *