cropped-mp-samwad-1.png

बलेनो कार से शराब परिवहन करते धराएं दो, अवैध शराब, घटना में प्रयुक्त कार जप्त 

0

Two arrested while transporting liquor in a Baleno car; illegal liquor and car used in the incident seized.

  • अवैध शराब पर आमला पुलिस की बड़ी कार्यवाही ।

हरिप्रसाद गोहे

आमला । जिला पुलिस कप्तान के निर्देश पर आमला पुलिस इन दिनों थाना आमला क्षेत्रांतर्गत अवैध शराब तस्करी रोकने विशेष धर पकड़ अभियान चला रही है ।

उक्त अभियान अंतर्गत आमला पुलिस को मुकबीर की सूचना पर रतेड़ा बस स्टेंड के पास बलेनो कार से 8,00,000/लाख रुपए मूल्य की 35 पेटी अंग्रजी शराब बीयर का अवैध परिवहन करते दो आरोपियों को धर दबोचने में  पुलिस को बड़ी सफलता मिली है । थाना आमला से प्राप्त जानकारी अनुसार नीले रंग की बलेनो कार नंबर एमपी 65 सी 3751 को रतेड़ा बस स्टैंड पर चेक किया जिसमें 23 पेटी अंग्रेजी शराब गाड़ी में होना पाया गया । जिसकी कीमत लगभग आठ लाख रुपए है ।

अवैध शराब का परिवहन कर रहे आरोपी अंगद पिता जगदीश यादव उम्र 29 साल एवं विजय पिता कासीराम यादव उम्र 37 साल दोनो निवासी ग्राम बागडोना चौकी पाथाखेड़ा थाना सारणी से शराब के वैद्य दस्तावेज के संबंध में पूछने पर उनके द्वारा शराब से संबंधित कोई वैद्य दस्तावेज पेश नहीं किया गया।उक्त अवैध शराब के संबंध में पूछने पर आरोपीयो द्वारा बताया गया की उक्त शराब मुलताई की और से बागडोना ले जा रहे थे । जिन पर आमला पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 343/24 धारा 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट के अंतर्गत पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है। वहीं अवैध शराब एवं घटना में प्रयुक्त कर को जप्त किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.