The poles collapsed even before the inauguration of the sub-station of the electricity department.
प्री मानसून के आते ही आधे घंटे की बारिश में पोल हुऐ धराशाई ,इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सब स्टेशन बनाने में कितना बड़ा भ्रष्टाचार किया हुआ है ।
अभी तो पूरी बारिश बाकी है ।
ग्यारसपुर तहसील के केवटा में विद्युत विभाग का सब स्टेशन 33/11 केबी का बनकर तैयार है जिसकी लागत लगभग 3 करोड़ के आसपास है । ठेकेदार के द्वारा गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया । जिसके चलते उद्घाटन से पूर्व ही पोल हुए धराशाई ।