- राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग एवं बेंच प्रेस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने जीते पदक
The players brought laurels to the city by winning medals in the National Power Lifting and Bench Press Competition in Sonipat: Dr Sachin Yadav
जितेन्द्र श्रीवास्तव ( विशेष संवाददाता )
जबलपुर । इंडिया पावरलिफ्टिंग फेडरेशन व हरियाणा पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा 14 सितंबर से 16 सितंबर तक हरियाणा के सोनीपत में नेशनल पावर लिफ्टिंग व बेंच प्रेस प्रतियोगिता का आयोजित किया गया । मप्र टीम के खिलाड़ियों द्वारा पदक हासिल किए गए। मप्र के महासचिव प्रवीण गुप्ता ने जानकारी दी कि खिलाड़ियों में मनोज वर्मा स्वर्ण पदक, उदय रघुवंशी स्वर्ण पदक, नरेंद्र तिवारी स्वर्ण एवं – रजत, सी.ए.एन. मूर्ति दो स्वर्ण, शैलेंद्र श्रीवास्तव रजक, कैलाश कहार स्वर्ण पदक, संजय सिंह स्वर्ण पदक, नरेंद्र वर्मा स्वर्ण पदक, धनराज रैकवार स्वर्ण पदक, गोविंद प्रजापति सिल्वर, बिनिश सिंह स्वर्ण पदक प्राप्त किए। टीम के मैनेजर संजय सिंह एवं कैलाश कहार, नरेंद्र तिवारी व मनोज वर्मा कोच रहे। शुक्रवार को इन प्रतिभागियों के शहर आगमन पर स्वागत सम्मान समारोह रखा गया । जिला पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन ने खिलाड़ियों ने खिलाड़ियों को लेकर सम्मान समारोह व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें , अध्यक्ष सचिन यादव जिला पावरलिफ्टिंग एसोसिएशनजिस व मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के महासचिव पूर्व पार्षद डॉक्टर सचिन यादव ने इन खिलाड़ियों को पुरस्कृत वितरण किये। और कहा खिलाड़ियों के लिए, अर्जुन यादव, डॉ. प्रशांत मिश्रा, प्रकाश गुप्ता, जगदीश माझी, राजेश जायसवाल आदि ने हमेशा बेहतर करने प्रेरित किया।