नगर निगम सीमा में कब्जा जमाने वालों के ऊपर चला निगम का बुलडोजर.

The municipal bulldozer was deployed against those encroaching upon the municipal boundary.

Nagar Nigam; Katni; Katni Police; Sahara Samachaar;

Special Correspondent, Sahara Samachaar, Katni
कटनी। सरकारी जमीनों में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में कब्जा जमाने की होड़ मची हुई है जिसे लेकर समय-समय पर कार्यवाही की जाती है इसी कड़ी में नगर पालिक निगम सीमांतर्गत रविन्द्रनाथ टैगोर वार्ड क्रमांक 45 स्थित नगर निगम कटनी की आईएचएसडीपी योजना की रिक्त भूमि पर अतिक्रमणकर्ताओं द्वारा अतिक्रमण करते हुये 6 दुकानों का अनाधिकृत रूप से निर्माण कर लिया था। शिकायत मिलने पर नगर निगम आयुक्त विनोद कुमार शुक्ल के निर्देश पर नगर निगम अमला ने पुलिस बल के साथ 13 दिसम्बर को अवैध अतिक्रमण के खिलाफ ताबडतोड कार्यवाही की तथा सभी 06 दुकानों को धराशायी करते हुये अवैध निर्माण हो हटाकर भूमि रिक्त कराई गई। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान अतिक्रमणकारियों द्वारा निगम की कार्यवाही का विरोध किया गया, परन्तु वे किसी भी स्थिति में सफल नहीं हो सके। निगमायुक्त विनोद कुमार शुक्ल द्वारा

सभी अतिक्रमणकर्ताओं को यह संदेश दिया है कि वे अपने अनाधिकृत अतिक्रमण हटा लेवें। इस अवसर पर कार्यपालन यंत्री राहुल जाखड, उपयंत्री जेपी बघेल, अतिक्रमण प्रभारी शैलेन्द्र प्यासी, अतिक्रमण दस्ता द्वारा संयुक्त रूप से माधवनगर पुलिस बल उपस्थित रहे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *