cropped-mp-samwad-1.png

मीडिया को तुरंत मिलेगी चुनावी घटनाओं की वस्तुस्थिति की जानकारी

0
  • सीईओ राजन ने मीडिया मॉनिटरिंग प्रकोष्ठ का किया निरीक्षण
  • राज्यस्तरीय मीडिया मॉनिटरिंग प्रकोष्ठ 24 घंटे संचालित

भोपाल ! मप्र के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) अनुपम राजन ने शुक्रवार को राज्यस्तरीय मीडिया मॉनिटरिंग प्रकोष्ठ और सोशल मीडिया प्रकोष्ठ का निरीक्षण किया। राजन ने कहा कि चुनाव से संबंधित विशेष घटनाओं की जानकारी तुरंत भेजें। घटनाओं की वस्तुस्थिति की जानकारी तुरंत मीडिया में जानी चाहिए। राजन ने कहा कि अभ्यर्थियों की ओर से फेसबुक और इंस्टाग्राम पर किए जा रहे प्रचार के व्यय की जानकारी उपलब्ध कराएं। उन्होंने सोशल मीडिया पर किए जा रहे प्रचार में मॉनिटरिंग की विस्तार से जानकारी ली।

मप्र में 16 मार्च से लोकसभा चुनाव की आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है। लोकसभा निर्वाचन के दौरान पेड न्यूज संबंधी मामलों, राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय अखबारों में प्रकाशित एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया चैनल में प्रसारित और सोशल मीडिया में चल रही खबरों की 24 घंटे सतत मॉनिटरिंग, रिकॉर्डिंग की जा रही है। राज्य स्तरीय मीडिया मॉनिटरिंग प्रकोष्ठ, राज्य नोडल अधिकारी, आयुक्त जनसम्पर्क संदीप यादव के मार्गदर्शन में कार्य कर रहा है। इस दौरान संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मनोज खत्री भी उपस्थित रहे।

राज्यस्तरीय मीडिया मॉनिटरिंग प्रकोष्ठ
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय, निर्वाचन सदन, अरेरा हिल्स, भोपाल में राज्यस्तरीय मीडिया मॉनिटरिंग प्रकोष्ठ (स्टेट लेवल एमसीएमसी सेल) कार्य कर रहा है। इस प्रकोष्ठ में जनसम्पर्क विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम तीन पारियों में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों की सतत्ा निगरानी कर रही है। यह कार्य प्रतिदिन तीन पारियों में सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक, दोपहर 2 से रात्रि 10 बजे तक और रात्रि 10 से अगले दिन सुबह 6 बजे तक निर्बाध रूप से निरन्तर किया जा रहा है। राज्य स्तरीय सोशल मीडिया मॉनिटरिंग प्रकोष्ठ नर्मदा भवन में संचालित है।

डॉ. एचएल चौधरी को मुख्य नोडल अधिकारी बनाया गया
न्यूज मॉनिटरिंग एवं पेड न्यूज के मामलों सहित अन्य सभी कार्यों के लिए अपर संचालक जनसम्पर्क डॉ. एचएल चौधरी को मुख्य नोडल अधिकारी बनाया गया है। समाचार पत्र, पत्रिकाओं में प्रकाशित समाचारों एवं मीडिया रिपोर्ट्स की कतरनों के संधारण कार्य के लिए भी सुबह 6 से शाम 6 बजे तक के लिए अधिकारी, कर्मचारी तैनात किए गए हैं। तीनों पारियों के लिए आकस्मिक एवं वैकल्पिक व्यवस्था के लिए रिजर्व अधिकारी और कर्मचारी भी तैनात किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.