मध्य प्रदेश में लोकतंत्र का महापर्व संपन्न।

Grand festival of democracy concluded in Madhya Pradesh.

ई.वी.एम. में कैद हुआ मध्य प्रदेश का भविष्य।
76.22 प्रतिशत मतदान, 3 तारीख को परिणाम।

उदित नारायण

भोपाल। मध्य प्रदेश में  मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 17 नवंबर को एक चरण में हुए मतदान के साथ लोकतंत्र का महापर्व संपन्न हो गया। इस महापर्व में जहां मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान , कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल, ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरोत्तम मिश्रा, कैलाश विजयवर्गीय, नकुल नाथ, जयवर्धन सिंह सहित मंत्रियों, सभी दिग्गज नेताओं और उम्मीदवारों ने मतदान किया। वहीं आम मतदाताओं ने भी बड़ा – चढ़ कर मतदान किया। वोट डालने के बाद एक बार फिर बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी अपनी जीत का दावा किया है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने आज मतदान करने के बाद अपनी अपनी सरकार बनाने का दावा किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि जनता प्रदेश को विकास के पथ पर आगे ले जाने के लिए एक बार फिर बीजेपी को आशीर्वाद देगी। वहीं कमलनाथ ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि जनता सच्चाई का साथ देगी। इसी के साथ कमलनाथ ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वो कई स्थानों पर पैसा, पुलिस और प्रशासन का दुरुपयोग कर रही है। इसी के साथ उन्होने एसपी मुरैना पर बीजेपी कार्यकर्ता के रूप में काम करने का आरोप भी लगाया है।

ईवीएम में कैद एमपी का भविष्य, अब नतीजों का इंतजार

इस बार मध्यप्रदेश प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए 2,533 उम्मीदवारों ने अपन किस्मत आज़माई है। प्रदेश में कुल वोटरों की संख्या 5,60,58,521 हैं जिनमें 2,87,82,261  पुरुष मतदाता और 2,71,99,586  महिला मतदाता हैं। इसी के साथ थर्ड जेंडर वोटरों की संख्या 1292 है। पूरे प्रदेश में 64523 मतदान केंद्र बनाए गए और सुबह 7 बजे से वोटिंग का सिलसिला शुरु हुआ जो शाम 6 बजे समाप्त हुआ। प्रदेश में निर्वाचन आयोग ने मतदान प्रक्रिया के लिए सभी 230 विधानसभा सीटों और मतदान केन्द्रों को चार अलग-अलग ग्रुप में बांटा था। ए ग्रुप वाले मतदान केंद्रों पर सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरु हुई और शाम शाम 4 बजे खत्म हुई। बी ग्रुप वाले मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से वोट पड़ने शुरु हुए और शाम बजे समाप्त हुए। वहीं सी ग्रुप वाले मतदान केन्द्रों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग की प्रक्रिया शुरू होगी और शाम 5 बजे तक चली। अंतिम डी ग्रुप वाले केंद्रों पर सुबह 9 बजे से वोटिंग शुरु हुई और शाम 6 बजे विराम लगा।

पिछले कुछ समय से लगातार राजनीतिक दल लगातार सक्रिय थे। आमसभा, रोड शो, नुक्कड़ सभा, नेताओं की एक दूसरे पर छींटाकशी, एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप.. इन सब में कौन कितना सफल रहा, जनता को अपनी ओर मोड़ने में किस राजनैतिक दल का प्रयास ज्यादा बेहतर था, इसका फैसला जनता ने कर दिया है और अब नतीजों का इंतजार है। इस चुनाव में खास बात यह भी है कि एक ओर जहां भारतीय जनता पार्टी ने अपने 7 दिग्गज केंद्रीय नेताओं को टिकट दिए, तो वहीं कांग्रेस का भी लगभग पूरा केंद्रीय नेतृत्व मध्य प्रदेश की तैयारी में लगा रहा। बीएसपी, सपा, आम आदमी पार्टी व अन्य दलों ने भी प्रचार प्रसार में कोई कमी पेशी नहीं रखी।

प्रदेश में 76 प्रतिशत मतदान, आगर मालवा मतदान में आगे

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान शुक्रवार को हो गया है। 230 विधानसभा सीटों पर कुल 76.22 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि, साल 2018 में मध्यप्रदेश में कुल 75.63 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस बार सबसे ज्यादा आगर मालवा में 83 प्रतिशत और अलीराजपुर में सबसे कम 56.24 प्रतिशत मतदान हुआ। भोपाल में शाम 5 बजे तक 59.19 प्रतिशत मतदान हुआ। इंदौर में 64.95 प्रतिशत, जबलपुर में 66.24 प्रतिशत और ग्वालियर में 61.64 फीसदी मतदान हुआ। अनुपपूर में 74.85 प्रतिशत, अशोक नगर में 69.13 प्रतिशत, बालाघाट में 79.78 प्रतिशत, बड़वानी में 70.36 प्रतिशत, बैतूल में 73.96 प्रतिशत, भिंड में 58.41 प्रतिशत, भोपाल में 59.19 प्रतिशत, बुरहानपुर में 72.64 प्रतिशत, छतरपुर में 66.37 प्रतिशत, छिंदवाड़ा में 78.85 प्रतिशत, दमोह में 73.83 प्रतिशत, दतिया में 69.66 प्रतिशत, देवास में 76.42 प्रतिशत, धार में 72.35 प्रतिशत, डिंडोरी में 78.30 प्रतिशत, गुना में 74.98 प्रतिशत, हरदा में 74.20 प्रतिशत, झाबुआ में 73.10 प्रतिशत, कटनी में 69.03 प्रतिशत, खंडवा में 69.99 प्रतिशत, खरगोन में 75.54 प्रतिशत, मंडला में 71.52 प्रतिशत, मंदसौर में 78.07 प्रतिशत, मुरैना में 64.76 प्रतिशत, नर्मदापुरम में 76.97 प्रतिशत, नरसिंहपुर में 77.44 प्रतिशत, नीमच में 81.19 प्रतिशत, निवाड़ी में 77.33 प्रतिशत, पन्ना में 69.41 प्रतिशत, रायसेन में 73.13 प्रतिशत, राजगढ़ में 80.34 प्रतिशत, रतलाम में 80.02 प्रतिशत, रीवा में 64.45 प्रतिशत, सागर में 70.44 प्रतिशत, सतना में 66.52 प्रतिशत, सीहोर में 71.57 प्रतिशत, सिवनी में 80.39 प्रतिशत, शहडोल में 75.03 प्रतिशत, शाजापुर में 80.95 प्रतिशत, श्योपुर में 77.33 प्रतिशत, शिवपुरी में 71.33 प्रतिशत, सीधी में 64.54 प्रतिशत, सिंगरौली में 72.20 प्रतिशत, टीकमगढ़ में 68.09 प्रतिशत, उज्जैन में 73.37 प्रतिशत, उमरिया में 74.22 प्रतिशत, विदिशा में 75.55 प्रतिशत मतदान हुआ।

संकल्प पत्र का हर संकल्प पूरा करेंगे:- शिवराज सिंह

सीएम शिवराज ने वोट डालने के बाद कहा कि ‘आज लोकतंत्र का महापर्व है और मेरी सबसे अपील है कि अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। भारतीय जनता पार्टी की सरकार पिछले 18 वर्षों में प्रदेश के विकास के अभूतपूर्व काम किए है, बीमारू प्रदेश को विकसित राज्य बनाया है और अब हम मध्य प्रदेश को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाना चाहते हैं दैश का। इसीलिए भारतीय जनता पार्टी को जनता अपना आशार्वीद दे। हमने जो कल्याणकारी योजनाएं चलाई है उसने लोगों की जिंदगी बदली है। समाज के हर वर्ग का कल्याण किया है। इन कामों को लगातार जारी रखने के लिए मेरी जनता जनार्दन से प्रार्थना है कि वो बीजेपी को आशीर्वाद दें। तीन चीजें जो बताना चाहता हूं। अब तक जो किया है जनता वो जानती है, आगे जो हमारी प्राथमिकता है वो हमने संकल्प पत्र में बताया है।’ उन्होने कहा कि महिलाओं के जीवन को खुशहाल बनाना, शिक्षा स्वास्थ्य व्यवस्था में और विकास करना और किसान के जीवन में समृद्धि लाना तथा गरीब कल्याण हमारा संकल्प है। संकल्प पत्र की एक एक बात को पूरा किया जाएगा।

‘पैसा, पुलिस, प्रशासन’ का हुआ दुरुपयोग:- कमलनाथ

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने वोट डालने के बाद एक बार फिर कहा कि आज पूरा प्रदेश मतदान कर रहा है और मुझे प्रदेश पर विश्वास है कि वो प्रदेश की तस्वीर बदलने के लिए सच्चाई को वोट देंगे और प्रदेश में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनेगी। वहीं उन्होने कहा कि ‘मैं शिवराज सिंह नहीं हूं जो दावा करूं कि इतनी सीटें आएंगी, ये सब अंदाज नहीं लगाता हूं ये मैं जनता पर छोड़ता हूं।’ इसी के साथ उन्होने फिर आरोप लगाया कि बीजेपी के पास अभी भी कुछ घंटों तक पुलिस पैसा और प्रशासन है, मुझे लगातार इस बात की शिकायतें मिल रही है। उन्होने कहा कि मुझे लोगों ने वीडियो भेजे हैं और वीडियो कॉल किए है वो क्या कर रहे हैं। कमलनाथ ने कहा कि इंदौर-1 में थाने में झगड़ा फसाद किया जिसकी मैंने कमिश्नर से शिकायत की है। उन्होने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि एसपी मुरैना बीजेपी कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे हैं। उन्होने कहा कि ‘अब बीजेपी के पास कुछ कहने के लिए नहीं बचा है तो वो हमपर जबरन आरोप लगा रहे हैं। वहीं उन्होने कहा कि बीजेपी ने शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में प्रस्तुत नहीं किया है लेकिन वो एक बड़े कलाकार हैं और बेरोजगार नहीं होंगे। वीडी शर्मा के क्लीन बोल्ड होने के तंज पर कमलनाथ ने कहा कि 3 तारीख को नतीजा सामने आ जाएगा और सबको पता चल जाएगा कि जनता ने किसपर भरोसा जताया है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *