The criminal who had been dodging the police of two police stations for 6 years was arrested
कटनी ! कोर्ट से जमानत मिलने के बाद लगातार 6 साल तक दो थानों की पुलिस को चकमा देने वाले एक शातिर बदमाश को आज कोतवाली पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए शातिर बदमाश के खिलाफ माननीय न्यायालय ने पांच बार गिरफ्तारी वारंट जारी किए थे लेकिन उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पा रही थी। कोतवाली पुलिस ने शातिर बदमाश राजा मद्रासी को खिरहनी फाटक क्षेत्र से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
प्रकरण के संबंध में जानकारी देते हुए शहर कोतवाल आशीष शर्मा ने बताया कि बालाघाट निवासी 37 वर्षीय राजा मद्रासी पिता रामू मद्रासी माधव नगर एवं कोतवाली क्षेत्र में वारदातों को अंजाम देता था। दोनों ही थानों की पुलिस इसकी पिछले 6 साल से तलाश कर रही थी। शातिर बदमाश राजा के खिलाफ माननीय न्यायालय के द्वारा पांच बार स्थाई वारंट भी जारी किए गए थे लेकिन उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी। आज कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर खिरहनी फाटक क्षेत्र में शातिर बदमाश राजा मद्रासी को गिरफ्तार कर कार्यवाही करते हुए उसे जेल भेज दिया है। शातिर बदमाश की गिरफ्तारी में खिरहनी चौकी एवं कोतवाली थाने के स्टाफ ने अहम भूमिका अदा की।