cropped-mp-samwad-1.png

गौशालाओं में गायों की हालत दयनीय, चारे, पानी के अभाव में मवेशी कमजोर और मर रहे हैं।

0

The condition of cows in cow shelters is pitiable; due to the shortage of fodder and water, livestock is weak and dying.

कटनी, मवेशियों को संरक्षित करने के लिए बनाई गईं गोशालाओं में व्यवस्था ध्वस्त है। हाल ये है कि चारे, पानी के अभाव में मवेशी कमजोर और मर रहे हैं। जबकि प्रति नग के हिसाब से शासन द्वारा स्व सहायता समूहों के खाते मैं राशि डाली जाती है ।

उसके बाबजूद भी गौशाला में भूख से मर रहे गौवंशों के शवों को कुत्ते और सियार अपना भोजन बनाते है ।

मामला कटनी जिले की रीठी जनपद पंचायत क्षेत्र की ग्राम पंचायत घनिया गौशाला है। जहा गौशाला ब्रजधाम में गौवंशों के स्तिथि बहुत ही बत्तर है ।

यहां गौ वंशो को न तो खाने के कोई व्यवस्था है न ही उनकी देख रेख में कोई रहता है ऐसे में यहां पर गौ वंशो की स्तिथि बहुत ही खराब हो रही है । यहां तक कि घनिया गौशाला में मरे पड़े गौ वंशो को कुत्ते और सियार नोच रहे है लेकिन यहां के संचालक को कोई फिकर तक नहीं है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.