नई सरकार बनते ही बदल गए मुख्यमंत्री नही बदली फोटो संचालित योजनाओं में

The Chief Minister changed as soon as the new government was formed, but the photo driven schemes did not change.

मुलताई। मध्यप्रदेश में भाजपा की मोहन यादव की सरकार बने एक माह से अधिक का समय बीत चुका है,पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सरकार में संचालित योजनाओं में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के फोटो लगे थे, मध्यप्रदेश में सरकार के मुख्यमंत्री बदल जाने के बाद भी फोटो नहीं हटाएं गए।
देखने में आ रहा है कि अभी भी पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ही फोटो योजनाओं में दिखाई दे रहे हैं ऐसा ही मामला मुलताई में रोज देखने को मिल रहा है पशुओं के लिए बनाई गई चलित एंबुलेंस में आज भी पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ही फोटो लगा दिखाई दे रहा है।

Comments

  1. I loved even more than you will get done right here. The picture is nice, and your writing is stylish, but you seem to be rushing through it, and I think you should give it again soon. I’ll probably do that again and again if you protect this walk.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *