पैराडाइज स्कूल के छात्र छात्राओं ने विद्यालय एवं आमला को किया गोरांवित


Students of Paradise School made the school and staff proud

हायर सेकेंडरी में कुमकुम सोलंकी,हाई स्कूल में तनीषा उघड़े ने ब्लाक में किया टाप ।

हरिप्रसाद गोहे
आमला ! आमला नगर के पैराडाइज हायर सेकेंडरी स्कूल में अध्यनरत छात्र छात्राओं ने एक बार फिर विद्यालय एवं आमला को गोरांवित किया । हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी के घोषित परीक्षा परिणामों में विद्यालय की कक्षा बारहवी की छात्रा कुमारी कुमकुम सोलंकी पिता श्री अलकेश सोलंकी ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर आमला विकासखंड के समस्त स्कूलों में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर विकासखंड में प्रथम स्थान प्राप्त किया । वहीं कक्षा दसवीं की छात्रा कुमारी तनिषा उघड़े पिता श्री बलीराम उघड़े ने 94°4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विकासखंड के समस्त स्कूलों में प्रथम स्थान प्राप्त किया ।

कक्षा दसवीं की ही छात्रा कुमारी शिखा सूर्यवंशी पिता श्री नत्थू सूर्यवंशी ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विकासखंड में दुतीय स्थान प्राप्त किया ।
कक्षा बारहवी में पुनीत चंदेल पिता श्री सतीश चंदेल ने 91 प्रतिशत, कुमारी खुशी यादव पिता श्री कैलाश यादव ने 89 प्रतिशत अंक प्राप्त किए ।


कक्षा दसवीं में दिशा नगले पिता श्री सुरेश नागले ने 91°4 प्रतिशत अंक, कुमारी जिज्ञासा पवार ने 90°8 प्रतिशत, कुमारी दीक्षा सोलंकी ने 88°4 प्रतिशत एवम वंशिका साहू ने 85 प्रतिशत अंक प्राप्त किए ।
छात्र छात्राओं की सफलता पर विद्यालय प्रबंध समिति के श्री के पी सिक्केवाल जी एवं अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं ने उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है ।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *