cropped-mp-samwad-1.png

एमपीपीएससी की तैयारी कर रहे हैं छात्र की साइलेंट अटैक से मौत.. प्रतियोगी परीक्षा की कर रहा था तैयारी

इंदौर. 18 वर्षीय छात्र को कोचिंग में साइलेंट अटैक आ गया. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई. मौत से पहले का इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. प्राथमिक जांच में सामने आया है कि वह दवाइयों के सेवन करता था और तनाव में भी था. प्रोटीन डाइट भी ले रहा था.
जानकारी के अनुसार मामला भंवरकुआं थाना क्षेत्र का है. यहां रगोली सागर निवासी 18 साल का राजा पुत्र माधव लोधी सर्वानंद नगर में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई कर रहा था. वह बीए की पढ़ाई कर रहा था. इसी के साथ ही एमपीपीएससी परीक्षा की भी तैयारी कर रहा था. वो हर दिन की तरह बुधवार को भी भंवरकुआं स्थित कोचिंग सेंटर गया था. बुधवार को दोपहर में जब वो कोचिंग में पढ़ाई कर रहा था, तभी उसके सीने में अचानक दर्द हुआ और टेबल पर झुक गया. इसके बाद उसके आसपास बैठे साथी उसे संभालने की कोशिश करने लगे लेकिन, वो फिर गिर पड़ा. सभी छात्र और कोचिंग के अधिकारी उसे तुरंत निजी अस्पताल में ले गए. जहां उपचार के दौरान डाक्टरों ने आइसीयू में रखा शाम को राजा ने दम तोड़ दिया. गुरुवार को छात्र के शव का पोस्ट मार्टम कराया गया.

तनाव में था छात्र, दवाइयों का करता था सेवन

प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि वह बाल झड़ने की समस्या के कारण लंबे समय से परेशान था. इसके लिए वह कई तरह की दवाइयां भी खा चुका था. इसी को लेकर वह तनाव में रहता था. इसके अलावा वह खून को साफ करने के लिए भी कुछ दवाइयां खाता था. वह जिम जाता था और प्रोटीन भी लेता था. इसमें यह बात भी सामने आई है कि बाल झड़ने की समस्या को रोकने के लिए वह बिना डाक्टर की सलाह से ही दवाइयां ले रहा था. पोस्टमार्टम में सामने आया है कि छात्र की मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई है.

परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

घटना की जानकारी मिलने पर परिजन इंदौर पहुंच गए थे. पुलिस को छानबीन में पता चला है कि उसके पिता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में इंजीनियर हैं. परिवार में उसकी मां और बड़ा भाई है. परिजनों के मुताबिक राजा पढ़ाई में काफी अचछा था. परिजनों ने कोचिंग सेंटर वालों पर मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. पुलिस कोचिंग सेंटर की घटना के दिन की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

यह रहा वीडियो

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=6CZqw42_HM8[/embedyt]

 

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.