cropped-mp-samwad-1.png

स्लीमनाबाद पुलिस ने अवैध शराब पर की कार्यवाही.

0

Sleemnabaad police took action against illegal alcohol.

Special Correspondent Sahara Samachaar Katni
कटनी, पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केड़िया के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी निरीक्षक अखलेश दाहिया द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति को।मोटर सायकिल से अवैध शराब लेकर जाते हुए पकड़ा गया।
कार्रवाई के संबंध में जानकारी देते हुए स्लीमनावाद थाना प्रभारी अखिलेश दहिया ने बताया की मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा तत्काल टीम को रवाना किया गया। मौके पर पहुचकर आरोपी विमल चौधरी पिता स्व. विजय चौधरी निवासी तेवरी के कब्जे से 96 पाव देशी प्लेन एवं 48 पाव लाल मसाला कुल 144 पाव मदिरा कीमती 14400 रूपये के साथ गिरफ्तार किया गया।

अवैध शऱाब एवं मोटर सायकिल को जप्त कर आरोपी से पूछताछ की गयी जिसके द्वारा बताया गया कि विजय जायसवाल निवासी लखनवारा के द्वारा पैसे देकर शराब बुलवाई गई थी, आरोपी विमल चौधरी निवासी तेवरी एवं विजय जायसवाल निवासी लखनवारा के विरूद्ध धारा 34 (ए) आबकारी एक्ट 109 ताहि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.