सी एम हेल्पलाइन में उदासीनता बरतने के आरोप में 37 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस हुए जारी

Show cause notices issued to 37 officers for showing indifference in CM Helpline

दमोह! जिले के विभिन्न अधिकारियों के स्तर से माह दिसम्बर 2023 की सीएम हेल्पलाईन शिकायतों में निर्धारित समय अवधि में निराकरण प्रतिवेदन दर्ज नही किये जाने के आरोप में 37 अधिकारियों को कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने कारण बताओ नोटिस जारी किये हैं।

सीएम हेल्पलाईन में 08 जनवरी 2024 की प्रतिदिन प्रगति रिपोर्ट में जिले का नॉट अटेंडेंट शिकायतों का कुल वेटेज स्कोर 10 में से 09.78 प्रतिशत रहा है। जिसमें कुल 149 शिकायतें अनिराकृत होकर उच्च स्तर पर पहुँची है। इस संबंध में कलेक्टर द्वारा लगातार निर्देशित किया जा रहा है कि समस्त शिकायतों को निर्धारित समय सीमा में अटेण्ड करते हुए निराकरण प्रतिवेदन दर्ज किया जाये। किंतु कतिपय अधिकारियों द्वारा शिकायतों के निराकरण निर्धारित समय-सीमा में दर्ज न किए जाने के कारण शिकायतें अनिराकृत रहकर उच्च स्तर पर पहुंचने से जिले की मासिक ग्रेडिंग पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है।
जारी किये गये नोटिस के माध्यम से 3 दिवस में अधिकारियों से उत्तर मांगा गया है कि क्यो न उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाये। निर्धारित समय पर उत्तर प्राप्त न होने की दशा में संबंधित के विरूद्ध एकपक्षीय कार्रवाई की जायेगी।

इनको हुए कारण बताओ नोटिस जारी

        जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण श्री संजय साहू, कनिष्ठ अभियंता उर्जा मो. अशफाक खान, कनिष्ठ अभियंता उर्जा श्री एम एल सुमन, कनिष्ठ अभियंता उर्जा श्री एम के महतो, कनिष्ठ अभियंता उर्जा श्री के एल यादव, कनिष्ठ अभियंता उर्जा श्री गजेन्द्र वास्केल, कनिष्ठ अभियंता उर्जा श्री महेंद्र सिंह राय, कनिष्ठ अभियंता उर्जा श्री रविशंकर तिवारी, सहायक अभियंता उर्जा श्रीमती सुबुद्धी चढ़ार, वरिष्ट  कृषि विकास  अधिकारी श्री आर. के. जैन, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री आदित्य दाहिया, श्री राकेश कन्हौआ कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री राजेश पटेल, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुश्री दीक्षा गुप्ता, परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण श्री कपिल खरे, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री प्रेम सिंह चौहान, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री मेघ तिवारी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री राजेंद्र कुमार खरे, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती ज्योति सुनेरे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री अश्विनी कुमार सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री मनीष बागरी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री मनोज कुमार गुप्ता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री रामेश्वर प्रसाद पटेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री वीरेन्द्र सींग यादव, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. पंकज कुमार चौबे, सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग सुश्री रिया जैन, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री राजकुमार लड़िया, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री कृपाल आठिया, तहसीलदार श्री रॉबिन जैन, विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ डी.के. राय, विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर आर बागरी, विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्रवण कुमार पटेल, विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.अमन श्रीवास्तव, सिविल सर्जन डॉ. राजेश नामदेव, जिला आबकारी अधिकारी श्री रविंद्र खरे, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थय यांत्रिकी श्री श्री गंगा सिंह रावत एवं प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय श्री एस एल अहिरवाल को कारण बताओ नोटिस जारी किये गये हैं।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *