Things went wrong at the last moment for the post of Speaker, the thread of consensus broke after Rajnath's silence!
Things went wrong at the last moment for the post of Speaker, the thread of consensus broke after Rajnath's silence!

सेंसेक्स 600 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी में तेजी, 0.21% चढ़कर 76,615.92 पर खुला

मुंबई
 शेयर बाजार एक बार फिर से इतिहास रच सकता है।सेंसेक्स आज 12 जून को इंट्रा डे कारोबार में करीबन 600 अंक चढ़कर 77,050.53 पर पहुंच गया। यह रिकॉर्ड हाई 77079.04 अंक के बेहद ही नजदीक है। बता दें कि बाजार ने 10 जून को रिकॉर्ड हाई को छुआ था।  9 जून को नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद के लिए लगातार तीसरी बार शपथ ली थी। वहीं, निफ्टी 141.70 अंक (0.61%) चढ़ 23,406.55 पर ट्रेड कर रहा है।

शेयर बाजार की आज बुधवार को मजबूत शुरुआत रही। सेंसेक्स 159.33 अंक यानी 0.21% चढ़कर 76,615.92 पर खुला। वहीं, निफ्टी 54.25 अंक (0.23%) चढ़कर 23,319.10 पर ओपन हुआ। आज BPCL, HCL टेक, टेक महिंद्रा, विप्रो समेत के शेयरों में 3% तक की तेजी है। वहीं, एशियन पेंट, टाइटन के शेयर में सबसे अधिक 1% तक की गिरावट है।

मंगलवार को बाजार का हाल

शेयर बाजार मंगलवार को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच किसी खास उत्प्रेरक के अभाव में लगभग स्थिर रुख के साथ बंद हुए थे। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स अधिकांश समय तक सकारात्मक दायरे में रहने के बाद अंत में 33.49 अंक यानी 0.04 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 76,456.59 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान यह 370.45 अंक यानी 0.48 प्रतिशत बढ़कर 76,860.53 अंक पर पहुंच गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी अस्थिरता से भरे कारोबार में 5.65 अंक यानी 0.02 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 23,264.85 अंक पर बंद हुआ था। वहीं, इसके एक दिन पहले सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी ने शुरुआती कारोबार में अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर को छुआ था। हालांकि, बाद में दोनों सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए थे।

एशियाई मार्केट का हाल

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की बढ़त में रहे जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग गिरावट के साथ बंद हुए। यूरोपीय बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। सोमवार को अमेरिकी बाजार सकारात्मक दायरे में बंद हुए थे। इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.32 प्रतिशत गिरकर 81.37 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 2,572.38 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *