Sensex hits new all-time high with jump of 500 points; Nifty also reached new high
Sensex Opening Bell: मंगलवार के कारोबारी सत्र के दौरान निजी क्षेत्र के बैंकों के शेयरों में अच्छी मजबूती दिखी। दोपहर एक बजकर 12 मिनट पर सेंसेक्स 523.54 (0.68%) अंकों की बढ़त के साथ 77,864.62 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। दूसरी ओर, निफ्टी 131.20 (0.56%) अंक उछलकर 23,669.05 के स्तर पर पहुंच गया।
हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार फिर रिकॉर्ड ऊंचाइयों पर पहुंचा। इस दौरान सेंसेक्स 500 अंकों की उछाल के साथ सेंसेक्स नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। वहीं, निफ्टी भी नए हाई पर पहुंच गया। मंगलवार के कारोबारी सत्र के दौरान निजी क्षेत्र के बैंकों के शेयरों में अच्छी मजबूती दिखी। दोपहर एक बजकर 12 मिनट पर सेंसेक्स 523.54 (0.68%) अंकों की बढ़त के साथ के 77,864.62 स्तर पर कारोबार करता दिखा। दूसरी ओर, निफ्टी 131.20 (0.56%) अंक उछलकर 23,669.05 के स्तर पर पहुंच गया। अब तक के सत्र में सेंसेक्स 77888.72 के अपने नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचा। दूसरी ओर, निफ्टी 23,669.40 के सर्वोच्च स्तर पर पहुंचने में सफल रहा।
इससे पहले, हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार में हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत हुई। मंगलवार को सेंसेक्स और निफ्टी मजबूती के साथ खुले। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 250 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार करता दिखा। दूसरी ओर, निफ्टी 23600 के स्तर को पार कर गया। सुबह 9 बजकर 49 मिनट पर सेंसेक्स 253.99 (0.32%) अंकों की बढ़त के साथ 77,607.52 पर पहुंचा। दूसरी ओर, निफ्टी 75.11 (0.32%) अंक चढ़कर 23,612.95 अंकों पर कारोबार करता दिखा।
अल्ट्राटेक और एचडीएफसी बैंक के शेयर मजबूत हुए
निफ्टी के शेयरों में अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी बैंक, दिवीज लैब, कोल इंडिया और एसबीआई के शेयर टॉप गेनर्स के रूप में कारोबार करते दिखे। दूसरी ओर, एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स और टाइटन के शेयरों पर दबाव दिखा। प्रमोटर अशोक सूटा की ओर से ब्लॉक डील के जरिए हिस्सेदारी बेचने की खबरों के बीच हैप्पीएस्ट माइंड्स के शेयर 8% तक टूट गए।
अमारा राजा एनर्जी एंड मोबिलिटी के शेयर 19% तक मजबूत हुए
अमारा राजा एनर्जी एंड मोबिलिटी के शेयर 19% तक मजबूत हुए। कंपनी ने लिथियम ऑयल सेल विनिर्माण के लिए चीन के गोशन के साथ लाइसेंसिंग का करार किया है। मॉर्गन स्टेनली की बुलिश नोट के बाद पेटीएम, जोमैटो और पॉलिसी बाजार के शेयरो में भी करीब दो-दो प्रतिशत की बढ़त दिखी।
रुपया मंगलवार को डॉलर के मुकाबले 2 पैसे की बढ़त के साथ 83.45 पर भारतीय रुपया मंगलवार को डॉलर के मुकाबले 2 पैसे की बढ़त के साथ 83.45 पर पहुंच गया। ब्रेंट क्रूड फ्य्चर्स की अगस्त डिलिवरी 0.08% मजबूत होकर 86.06 प्रति बैरल पर पहुंच गया। बाजार के आंकड़ों के अनुसार सोमवार के कारोबारी सत्र में घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 820 करोड़ रुपये की बिकवाली की। वहीं, एफआईआई ने 654 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।