logo mp
Officials sealing Sehore petrol pump after seizing 5,944 liters of adulterated diesel

Water in diesel, profit on fire – pump sealed.

Special Correspondent, Sehore, MP Samwad.

A major fraud was exposed at Sehore’s Verma Petrol Pump, where diesel mixed with water and petrol was being sold. During a raid, 5,944 liters of adulterated diesel worth ₹5.45 lakh was seized. Authorities sealed the pump and found multiple irregularities, raising questions on fuel quality and consumer safety.

MP संवाद, सीहोर जिले के लुनिया चौराहा स्थित वर्मा पेट्रोल पंप पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। जांच में पाया गया कि पंप पर डीजल में मिलावट कर बेचा जा रहा था। विभाग ने तुरंत मशीन सील कर करीब 5,944 लीटर डीजल (मूल्य 5.45 लाख रुपये) जब्त कर लिया।

जांच में चौंकाने वाली गड़बड़ी

जांच टीम ने अंडरग्राउंड टैंक में डीजल के साथ 10.5 सेमी पानी मिला पाया। इसके अलावा ऑनलाइन और वास्तविक स्टॉक में भारी अंतर भी सामने आया। टीम ने मुफ्त हवा, शौचालय, पेयजल और अग्निशमन यंत्र जैसी अनिवार्य सुविधाओं की वैधता भी समाप्त पाई।

रतलाम घटना के बाद प्रदेशभर में अलर्ट

माहभर पहले रतलाम में मुख्यमंत्री मोहन यादव के काफिले के वाहनों में पानी मिले डीजल की घटना सामने आई थी। इसके बाद पूरे प्रदेश में पेट्रोल पंपों पर निगरानी बढ़ा दी गई है। सीहोर की यह कार्रवाई उसी सख्ती का हिस्सा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.