cropped-mp-samwad-1.png

निगम विरुद्ध चल रही मीट की दुकानों को एसडीएम ने कराया बंद

0

SDM closed meat shops running against the corporation

विशेष संवाददाता सहारा समाचार मुरैना

अम्बाह ! खुलेआम बिक रही मांस की दुकानों पर आज प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए सभी दुकानों को मौके पर पहुंचकर बंद कराया है,

अंबाह में आज एसडीएम अरविंद माहौर, पुलिस व पटवारी ने नगर के पचासा मैदान के पास पर पहुंचकर खुलेआम बिक रही मीट की दुकानों को बंद कराया है।
फिर से दुकान खोली तो होगी कार्रवाई
एसडीएम अरविंद माहौर ने मौके पर मौजूद मीट दुकानदारों को हिदायत देते हुए कहा कि कोई भी दुकानदार खुले में मीट की दुकान को संचालित नहीं कर सकता है, अगर कोई भी दुकानदार ने मीट बेचते हुए पाया जाता है तो उस पर निश्चित ही कार्रवाई की जाएगी।
एसडीएम अरविंद माहौर ने बताया कि आज हमने नगर के पचासा मैदान के पास संचालित मीट की दुकानों को बंद कराया है, वहीं दुकानदारों को खुले में मीट की दुकानों को संचालित नहीं करने की हिदायत भी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.