फूल, शॉल और सम्मान… SBI ने विदिशा में पेंशनर्स को दी खास जगह.
Flowers, Shawls, and Respect… SBI Gave Special Recognition to Pensioners in Vidisha.
Sitaram Kushwaha, Special Correspondent, Vidisha, MP Samwad.
SBI’s Vidisha main branch organized a Pensioners Meet, honoring retired employees with flowers, shawls, and heartfelt gratitude. Regional Manager Vinay Singh addressed issues faced by pensioners, shared digital banking insights, and assured ongoing support. The event fostered warmth, respect, and communication between the bank and its senior citizens.
MP संवाद, विदिशा। दिनांक 18 जुलाई 2025 को पेंशनर्स मिलन समारोह के अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय विदिशा के मार्गदर्शन में मुख्य शाखा विदिशा द्वारा पेंशनर्स संगोष्ठी एवं मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में राज्य सरकार व बैंक के पेंशनर्स बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक श्री विनय सिंह ने कहा कि बैंक द्वारा प्रत्येक वर्ष विभिन्न अंतराल पर जिले की विभिन्न शाखाओं में इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, ताकि पेंशनर्स की समस्याओं को सीधे तौर पर समझकर उनका समाधान किया जा सके। उन्होंने बैंक द्वारा पेंशनर्स के लिए चलाई जा रही योजनाओं और डिजिटल बैंकिंग से संबंधित सुविधाओं की भी जानकारी दी।
इससे पहले मुख्य शाखा प्रबंधक श्री हितेंद्र सिंह भदौरिया, कलेक्ट्रेट शाखा प्रबंधक श्री अतिलेश सोनी, एसटीआई शाखा प्रबंधक श्री रवि पाठक एवं कृषि वाणिज्य शाखा से श्री मनोज सोनी ने पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री ओ. पी. चतुर्वेदी सहित उपस्थित सभी पेंशनर्स का स्वागत फूलों, शाल और श्रीफल से किया।
कार्यक्रम में पूर्व लीड बैंक मैनेजर श्री नरेश मेघानी, डॉ. ओजस्विनी जौहरी, श्री संतोष नामदेव, श्रीमती नामदेव, श्री नागर जी, श्री अरुण कुमार सोनी, मानव संसाधन प्रबंधक श्री अंशुल शुक्ला, नीतू मैडम, रामबाबू शर्मा, श्री निगम जी आदि गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय कार्यालय के श्री विपिन चौबे द्वारा किया गया।