चेकिंग के दौरान 03 लाख,46 हजार 800 रु किये जप्त.

During the checking, Rs 3,46,800 were confiscated.

Manish Trivedi
सारंगपुर, जिला पुलिस अधीक्षक धर्मराज सिंह मीना (IPS) के द्वारा विधानसभा चुनाव 2023 आचार संहिता मे अवैध रूप से रुपए रखने वालो के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने हेतु निर्देशत किया गया। निर्वाचन आयोग द्वारा जिले की सीमाओं पर एसएसटी नाका लगाए गए हैं जिसमें थाना सारंगपुर क्षेत्र के काछीखेड़ी एसएसटी नाके पर चेकिंग की गई चेकिंग के दौरान बलेनो कार नीले कलर की क्रमांक 20 सीएम 0869 आती दिखाई दी जिसकी चेकिंग की गई वाहन मालिक जितेंद्र पटेल निवासी शहडोल से 3,46,800 रुपए मिले जिससे रुपए रखने के संबंध में पूछा गया जिसके द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिया जिसको FST टीम द्वारा विधिवत्त जप्त कर किये गये

उपरोक्त महत्वपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी थाना सारंगपुर निरीक्षक शिवराज सिंह, FST दल प्रभारी विनोद कुमार गिरजे एवं दल सहायक वरुण शर्मा एवं आरक्षक अरुण शर्मा का विशेष योगदान रहा।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *