Santu Suryavanshi became Mehra Samaj Samiti Betul District President.
Santu Suryavanshi became Mehra Samaj Samiti Betul District President.

समाज हित में सदैव कार्य करना रहेंगी मेरी पहली प्राथमिकता ( संतु सूर्यवंशी ) संतु सूर्यवंशी बने मेहरा समाज समिति बैतूल जिला अध्यक्ष

  • सर्व सम्मति से निर्विरोध हुए निर्वाचित , फूलमाला पहनाकर पदाधिकारियों ने किया भव्य स्वागत ।

My first priority will always be to work in the interest of society (Santu Suryavanshi) Santu Suryavanshi became Mehra Samaj Samiti Betul District President.

हरिप्रसाद गोहे
आमला । मेहरा समाज संगठन की जिला बैठक का आयोजन बैतूल स्थित पंचशील बौद्ध बिहार में रविवार आयोजित किया गया था।बैठक में प्रंतीय पदाधिकारी , कार्यकारणी सदस्य सहित सामाजिक बंधु मौजूद रहे । बैठक में नवीन जिला अध्यक्ष पद निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराई गई। जिसमें समस्त पदाधिकारीयो एवं कार्यकारणी सदस्यों ने सर्व सम्मति से निर्विरोध संतु सूर्यवंशी को मेहरा समाज बैतूल जिला अध्यक्ष पद के लिए चुना गया । अध्यक्ष पद निर्वाचन की घोषणा के बाद उपस्थित सामाजिक बंधुओं ने नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष संतु सूर्यवंशी का फूल माला पहनाकर स्वागत किया एवं नवीन दायित्व पर शुभकामनाएं प्रेषित की । इस अवसर पर नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष संतु सूर्यवंशी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा सदैव समाज हित में कार्य करना मेरी पहली प्राथमिकता रहेंगी । वहीं सामाजिक लोगों के सहयोग और एक जुटता से समाज हित में कार्य करना व समाज में व्याप्त कुरीर्तियों के प्रति सामाजिक लोगों को जागरूक करना और सामाजिक बच्चों को अच्छी शिक्षा के प्रति आगे लाना रहेगा । बैठक में प्रमुख रूप से प्रांतीय प्रदेशअध्यक्ष अशोक नागले, प्रांतीय प्रदेश उपाध्यक्ष , रमेश बेले ,पूर्व जिला अध्यक्ष छन्नू,बेले अनुशासन समिति के सदस्य जीपी पूर्व जिला कोषाध्यक्ष लखन नागले, शिव कडचले, गोपाल, जगदीश, जनक लाल कोगे, बिहारे ,गंगाराम गुडाले रंजीत बेले राम बेले रामानंद बेले बलराम बर्डे ,अजय सोने, शेष राव बेले, जितेंद्र बेले, आमला ब्लॉक अध्यक्ष अजय बचले सहित सामाजिकगण एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *