Rewa Police’s big attack on drugs
रीवा ! रीवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने जिले में नशे पर बड़ा प्रहार किया है,
पुलिस कप्तान को मुखबिर से मिली सूचना के बाद asp विवेक लाल के निर्देश पर Sdop त्यौंथर उदित मिश्रा के मार्गदर्शन में चाकघाट थाना प्रभारी उषा सोमवंशी, सोहागी थाना प्रभारी गोकुलानंद पांडे, गढ़ थाना प्रभारी जानकी प्रसाद,
सोनौरी चौकी प्रभारी ऋषभ सिंह, लालगांव चौकी प्रभारी मनोज गौतम, समान थाना प्रभारी जेपी पटेल, बैकुंठपुर थाना प्रभारी विजय सिंह की टीम ने देर रात घेराबंदी कर नशीली कफ शिरफ की बड़ी खेप पकड़ी है,
वही नशे के तस्कर जो पुलिस को चकमा देकर भाग निकले थे, पुलिस ने तीन को गिरफ्तार किया है,
बताया जा रहा है की यूपी से नशे की खेप लाई गई थी, इस कार्यवाई में पुलिस व तस्कर के बीच घंटो चला भागम भाग व धर पकड़ का खेल।