cropped-mp-samwad-1.png

न इलाज मिला, न इंसाफ: रीवा के नर्सिंग होम में महिला की मौत पर बवाल.

0

Angry scenes unfold in Rewa as family and locals protest outside a nursing home after a woman’s mysterious post-surgery death.

Protest Outside Rewa Nursing Home After Woman’s Death Allegedly Due to Medical Negligence

Public outrage in Rewa after a woman dies post-surgery in a private nursing home. Family blames negligence.

No Treatment, No Justice: Uproar Over Woman’s Death at Rewa Nursing Home.

Special Correspondent, Rewa, MP Samwad.

रीवा के एक नर्सिंग होम में साधारण ऑपरेशन के बाद महिला की मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया। घटना के बाद आक्रोश भड़का और प्राइवेट अस्पतालों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं।

AFTER A ROUTINE OPERATION TURNED TRAGIC, A WOMAN LOST HER LIFE AT A NURSING HOME IN REWA. HER FAMILY ACCUSED THE STAFF OF NEGLIGENCE. THE INCIDENT SPARKED OUTRAGE LOCALLY, RAISING SERIOUS QUESTIONS ABOUT PRIVATE HEALTHCARE SAFETY AND ADMINISTRATIVE ACCOUNTABILITY IN MADHYA PRADESH.

रीवा। जिले के एक निजी नर्सिंग होम सेंगर ट्रॉमा सेंटर में मरीज के इलाज में लापरवाही का आरोप लगातार सामने आ रहा है। एक महिला के पैर का ऑपरेशन कराने के बाद उसकी मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने नर्सिंग होम में हंगामा किया और मुआवजे की मांग को लेकर धरना दे दिया।

क्या हुआ पूरा मामला?

  • सरोज वर्मा को बाइक दुर्घटना में पैर में चोट आई थी, जिसके बाद उन्हें संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
  • बेहतर इलाज न मिलने पर परिवार ने उन्हें सेंगर ट्रॉमा सेंटर ले जाया, जहां 80-85 हजार रुपये में ऑपरेशन तय हुआ।
  • ऑपरेशन के बाद सरोज को सांस लेने में तकलीफ हुई, और डॉक्टरों द्वारा दिए गए इंजेक्शन के बाद उनकी मौत हो गई।

परिजनों का आक्रोश

  • मौत के बाद परिजनों ने नर्सिंग होम में कांच तोड़कर हंगामा किया।
  • उन्होंने डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर और मुआवजे की मांग को लेकर धरना शुरू कर दिया।
  • यह घटना ऐसे समय आई है जब कुछ दिन पहले ही जिला अस्पताल में भी एक मरीज की मौत पर लापरवाही का आरोप लगा था।

प्रशासन की कार्रवाई का इंतजार

मामले की जांच शुरू होने की उम्मीद है, लेकिन अभी तक आधिकारिक बयान नहीं आया है। परिजनों ने न्याय की मांग की है और चाहते हैं कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.