cropped-mp-samwad-1.png

बनखण्डी स्वसहायता समूह द्वारा दो माह से नहीं दिया जा रहा राशन

0

Ration is not being given by Bankhandi Self Help Group for two months

मुरैना ! अम्बाह तहसील के रिठौरापुरा पंचायत के ग्रामीणों ने मुरैना कलेक्टर को मुख्यमंत्री म०प्र० शासन भोपाल शिकायती आवेदन दिया जिसमे उन्होंने कहा कि बनखण्डेश्वर स्वसहायता समूह द्वारा हम प्रार्थीगणो को ग्राम पंचायत रिठौरा का पुरा, बाघ का पुरा एवं भोलाराम का पुरा के स्थायी निवासी होकर हितग्राही है।
हमें विगत दो माह (नवम्बर एवं दिसम्बर 2023) का राशन हम प्रार्थी के घर-घर जाकर अंगूठा लगवा लिया है लेकिन राशन आज दिनांक तक नहीं दिया गया है जब हम प्रार्थीगण राशन लेने जाते हैं तो वह आँखें तरेर का बात करता है और कहता कि अगले मोह मिलेगा जिस संबंध में खाद्यान्न निरीक्षक अम्बाह को भी आवेदन दिया चुका है एवं और भी अन्य जगह शिकायत की गई हैं लेकिन उनके द्वारा भी कोई कार्यवाही नहीं की गई है। जिससे हम प्रार्थीगणों को काफी परेशानी हो रही है हमारे बाल बच्चों का पालन पोषण सहीं ढंग से नहीं हो पा रहा है और हम प्रार्थीगण शासन की योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं यानी शासन की योजनाओं से बंचित हो रहे हैं। ये सब ग्रामीणों ने शिकयती आवेदन में कहा उन्होंने हम प्रार्थीगणों की की समस्या को सहानुभूतिपूर्वक संज्ञान में लेते हुए हमें विगत दो माह का राशन प्रदाय करने एवं संबंधित राशन वितरण करने वाले के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही की जाये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.