Ramps and wheel chairs will be provided to handicapped voters at polling stations
हरिप्रसाद गोहे
आमला । बैतुल हरदा हरसूद लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 29 के चुनाव को लेकर दिव्यांगों के लिए भी मतदान केंद्रों पर बेहतर व्यवस्था की जाएगी । आमला विधानसभा क्षेत्र 130 के सहायक रिटर्निंग ऑफिसर शैलेन्द्र बड़ोनिया ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर दिव्यांग मतदाताओं की निर्वाचन प्रक्रिया में शत प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा चरणबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है। इस कड़ी में मतदान केंद्रों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप, व्हील चेयर, होम वोटिंग, समेत कई व्यवस्थाएं की जा रही हैं।
दिव्यांग मतदाताओं की चुनाव प्रक्रिया में सहभागिता सुनिश्चित करने की दिशा में दिव्यांग मतदाताओं की पहचान, निर्वाचक नामावली में उनके नाम की प्रविष्टि और उन्हें उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं से संबंधित विषयों का पर्यवेक्षण करेंगे।वही दिव्यांग मतदाताओं को चयनित कर उनकी सूची बनाई जा रही है। जो दिव्यांग मतदाता बिल्कुल भी चल नही पाते है। उनके लिए उनके निवास पर जाकर होम वोटिंग के माध्यम से मतदान कराए जाने की व्यवस्था की जाएगी। 26 अप्रैल से दिव्यांग मतदाताओं के निवास पर पहुचकर होम वोटिंग के माध्यम से मतदान कराया जाएगा।
सहयोग के लिए वॉलिंटियर रहेंगे मौजूद
अमला विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 130 के सहायक रिटर्निग ऑफिसर शैलेंद्र बडोनिया ने बताया 276 मतदान केंद्रों पर दिव्यांग मतदाताओं को सहयोग करने के लिए वॉलिंटियर मौजूद रहेंगे। निर्वाचन आयोग के प्रावधानों के अंतर्गत वॉलिंटियर बीएलओ,सेवा देंगे। मतदाताओं की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 1950 जारी किया गया है। इस हेल्पलाइन नंबर का ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, ताकि लोग इसके उपयोग से अवगत हो सकें। कोई भी व्यक्ति ऐंड्रॉयड मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर और आईफोन से वोटर हेल्पलाइन को डाउनलोड कर सकते है। निर्वाचन द्वारा जारी 1950 हेल्पलाइन नंबर पर समस्याओं का समाधान भी किया जाएगा। वही सक्षम एप्स के माध्यम से दिव्यांग मतदान आपने मतदान केन्द्र के लिए जनपद पंचायत,नगर पालिका के द्वारा वहानं की सुविधा के लिए मांग कर सकते है।
विंकलांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था की जाएगी …….
मतदान केंद्रों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप, व्हील चेयर, के साथ दिव्यांगों को कतार में नही लगना पड़ेगा दिव्यांग मतदाता सीधे मतदान कर सकेंगेवही प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, शौचालय और शेड समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेंगी। दिव्यांग मतदाताओं को घर से मतदान केंद्र तक लाने व पहुंचाने के लिए व्हील चेयर उपलब्ध कराई जाएगी। दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केंद्र के लिए उचित पहुंच पथ के साथ मानक, निदेशक सूचकों के साथ मतदान कक्ष के मार्ग पर संकेतक लगा रहेगा दिव्यांगजनों को घर-घर तक वोटर पर्ची का वितरण और मतदान के पूर्व उनके मतदान केंद्र का लोकेशन बताया जाएगा. दृष्टिबाधित मतदाताओं के लिए ईवीएम में ब्रेल लिपि में सुविधा प्रदान की जाएगी।