cropped-mp-samwad-1.png

रायसेन-लोकायुक्त पुलिस ने जेल प्रहरी को 6 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा।

0

Raisen Lokayukta police caught the jailer red-handed taking a bribe of 6,000 rupees.

राहुल अहिरवार
रायसेन, ज़िले की बेगमगंज जेल का मामला। क़ैदी की पिटाई नहीं करने के बदले में ली जा रही थी 6 हज़ार रुपये की राशि।
जेल प्रहरी कैदी की जमकर करता था पिटाई। बेगमगंज जेल में बंद कैदी जगदीश अहिरवार पिता सीताराम अहिरवार से माँगी जा थी राशि।
कैदी जगदीश ने अपने मित्र अर्जुन अहिरवार को सुनाई थी अपनी आपबीती। अर्जुन ने जब क़ैदी की पिटाई नहीं करने की जेल प्रहरी से बात की उसके द्वारा 6 हज़ार रुपये की रिश्वत की मांग की गयी। अर्जुन अहिरवार ने लोकायुक्त पुलिस से की थी इस मामले की शिकायत।
कैदी के मित्र जेल प्रहरी अमित धाकड़ ने पीड़ित से जैसे ही 6 हज़ार की राशि ली उसी समय लोकायुक्त पुलिस ने अमित को रंगे हाथों पकड़ा।
तीन महीने तक की कैदी की पिटाई नहीं करने के बदले में ली जा रही थी उक्त राशि।
लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही अभी तक जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.