Prize distribution program was held at Life Career School and Universal International Public School.
हरिप्रसाद गोहे
आमला । नगर के भीमनगर क्षेत्र स्थित लाईफ कॅरियर सीनियर सेकेण्डरी सी.बी.एस.ई. स्कूल एवं यूनिवर्सल इन्टरनेशनल हायर सेकेण्डरी पब्लिक स्कूल आमला में पुरुस्कार वितरण समारोह का आयोजन आयोजित किया गया । कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एसडीएम शैलेंद्र बड़ोनिया नगर पालिका अध्यक्ष नितिन गाड़रे एवं व्यापारी संघ के सचिव हेमन्त गुगनानी के विशिष्ट आतिथ्य तथा श्रीमती संगीता यादव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । यूनिवर्सल इन्टरनेशनल पब्लिक स्कूल की प्रभारी प्राचार्या श्रीमती रश्मि सोनी ने बताया कि विद्यालय में शैक्षणिक सत्र के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे साहित्यक, सांस्कृतिक, वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता, इन्टरहाउस वॉलीबॉल, क्रिकेट, खो-खो, कबड्डी, शतरंज, हिन्दी कविता पाठ, भाषण प्रतियोगिता, रंगोली, ग्रिटींग कार्ड प्रतियोगिता इत्यादि में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मुख्य आतिथि तथा विशिष्ट आतिथियों द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
सार्वाधिक अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थी हुए पुरुस्कृत पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम के शुभ अवसर पर कक्षा 10 वीं बोर्ड परीक्षा में 94 प्रतिशत अंक अर्जित करने वाली नेहनीन अली को ‘बेस्ट स्टूडेंट आफॅ द ईयर’ ( लाईफ कॅरियर सी.बी.एस.ई. स्कूल में ) एवं कक्षा 10 वीं बोर्ड परीक्षा में 92 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र सौरिक शुक्ला को ‘बेस्ट स्टूडेंट आफॅ द ईयर’ ( यूनिवर्सल इन्टरनेशनल पब्लिक स्कूल में ) का एवार्ड दिया गया जिन्हें मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा आर्कषक ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर यूनिवर्सल इन्टरनेशनल पब्लिक स्कूल से बेस्ट बैट्समैन’ समर रजा., ‘बेस्ट बॉलर हर्षद छतवानी, ‘बेस्ट विकेट कीपर’ प्रिंस तोमर, ‘बेस्ट फील्डर’ रक्षित यादव, मैन ऑफ द सिरीज’ शेख जोएब को प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
जबकि लाईफ कॅरियर सी.बी.एस.ई. स्कूल से ‘बेस्ट बैट्समैंन’ यश झरबड़े, ‘बेस्ट बॉलर’ शेख आसिम, ‘बेस्ट विकेट कीपर’ अभय माथनकर, ‘बेस्ट फील्डर’ अंश यादव को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में नर्मदापूरम एवं बैतूल जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले मेधावी विद्यार्थी जिनमें मोहित पवार (वॉलीबॉल), रक्षा कोकाटे (वॉलीबॉल), पियूष पवार (वॉलीबॉल), समर रजा (क्रिकेट), मान्या वाधवा (रोलरस्केट) आदि को मुख्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का कुशल संचालन श्रीमती रितू गुगनानी एवं सोनिका जोशी ने किया तथा श्रीमती प्रेमलाता कापसे ने बड़ी संख्या में उपस्थित अतिथि एवं गणमान्य नागरिको का आभार माना ।