logo mp

दमोह-जबलपुर एनएचएआई पर पेंच वर्क अटका, खुले गड्ढे दे रहे हादसों का न्योता. 

0

Pothole repair on Damoh-Jabalpur NHAI is stalled, open potholes are inviting accidents

Patholes; NHAI;

Road under construction.Workers change the asphalt, repair the road surface. Road roller makes the paving on street. flat style design Vector illustration.

Pothole repair on Damoh-Jabalpur NHAI is stalled, open potholes are inviting accidents.

Special Correspondent, Damoh, MP Samwad.

दमोह जबलपुर एनएचएआई 34 पर खुले गड्ढे वाहन चालकों के लिए बने मुसीबत,बन गए और आए दिन हादसे हो रहे है वावजूद इसके पेंच वर्क का कार्य अपनी मंद गति से चल रहा है
दमोह से लेकर जबेरा सिग्रामपुर गुबरा पर खुले गड्ढे लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं। बीते दिनों जलहरी कालोनी के पास इन गड्ढों की वजह से एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर एक मोटरसाइकिल सवार दो सगे भाइयों को कुचल दिया जिनकी मौके पर मौत हो गई थी आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएचएआई पर करीब 2 घंटे जाम लगाया था और प्रशासन के द्वारा गड्ढों की मरम्मत करवाने का आश्वासन मिलने के बाद जाम खोला गया था लेकिन 24 करोड़ की लागत से पैच वर्क करने वाली कंपनी के द्वारा मार्ग पर बने गड्ढे सिर्फ साफ करके खुला करीब एक पखवाड़े से छोड़ रखा है जहां वाहन चालकों को दुर्घटनाओं के लिए निमंत्रण दे रहे हैं तो वहीं छोटे वाहन चालकों के लिए ये गड्ढे जानलेवा साबित हो रहे हैं। पहले से गड्ढों की मुसीबत छैल रहे वाहन चालकों और आमजन के लिए मुसीबत बने हुए हैं। इनसे वाहन चालकों को हर समय दुर्घटना होने का भय रहता है। पूरी सड़क गड्ढे गड्डे खुले पड़े है जो कि सहज ही दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहा है। यहां से रोजाना दमोह से जबलपुर और जबलपुर से दमोह की ओर हजारों वाहन निकलते हैं। वाहन अकसर इन गड्ढों के बीच से होकर निकलते हैं, जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। बता दें 24 करोड़ की लागत से दमोह से गुबरा तक सड़क का पेंच वर्क का कार्य 1 दिसंबर से किया जाना था लेकिन पैच वर्क करवाने वाली श्री राम मलैया कंपनी के द्वारा गड्ढों के अंदर का मटेरियल निकालकर छोड़ दिया और इसमें डामर करने का कार्य धीमी गति से चल रहा है जिससे यह गड्डे वाहन चालकों एवं आम जनों के लिए मुसीबत बने हुए है
एसडीएम तेंदूखेड़ा सौरभ गंधर्व का कहना है मैं आज ही दिखवाता हूं पैच वर्क के कार्य धीमी गति से क्यों किया जा रहा संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात करके शीघ्रता से पैच वर्क का कार्य करवाने के लिए बोलता हूं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.