logo mp

पुलिस द्वारा 130 लीटर अवैध शराब जप्त….।

0

Police Seize 130 Liters of Illicit Liquor

Manish Trivedi
बालाघाट। पुलिस अधीक्षक श्री समीर सौरभ के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विजय डावर के सक्रिय मार्गदर्शन में पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध निरन्तर अभियान चला कर कार्यवाही की जा रही है। रविवार को नगर पुलिस अधीक्षक श्री अंजुल अयंक मिश्रा के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक प्रकाश वास्कले की टीम द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए 5 आरोपीगण के कब्जे से लगभग 60 लीटर अंग्रेजी शराब एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) वारासिवनी श्री अभिषेक चौधरी के नेतृत्व में थाना प्रभारी खैरलांजी निरीक्षक जेआर बरडे की टीम द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए 01 आरोपी के कब्जे से 70 लीटर हाथ भट्टी की कच्चीन शराब जब्त कर दोनो मामलो के आरोपियों को गिरफ्तार कर धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के अपराध पंजीबद्ध करने में सफलता हासिल की है। इस तरह दो कार्यवाहियों में पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए कुल 130 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब जप्त की गई है। आचार संहिता के दौरान बालाघाट पुलिस द्वारा अब तक कुल 4734 लीटर अवैध शराब जप्त की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.