कलेक्टर, एसपी के निरीक्षण के बाद टीम हुई सक्रिय अंर्तराज्यीय चेक पोस्ट से 04 लाख से अधिक नगद राशि जब्त।

Collector and the Superintendent of Police’s inspection, a team became active, seizing more than 4 lakhs in cash from an interstate check post

Manish Trivedi
बालाघाट। विधानसभा आम निर्वाचन की आचार संहिता लागु हो जाने के बाद बालाघाट जिले में पहली बार इतनी बड़ी राशि जब्त की गई है। बुधवार करीब 2 बजे कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा व एसपी श्री समीर सौरभ ने संयुक्तक रूप से अंर्तराज्यीद्य चेक पोस्ट मोवाड़ी का निरीक्षण किया था। इस दौरान दोनो ही अधिकारी ने चुस्ती के साथ वाहन चेकिंग के टिप्स सुझाये थे। इसके बाद करीब साढ़े तीन बजे टीएसआई पंकज जैन, पीसीओ भरतलाल नारनोटे ने मोवाड़ नाके पर वाहन क्रमांक सीजी-04-एनजी-9507 की जांच करते हुये 4 लाख 18 हजार रुपये की नगद राशि बैग से बरामद की। आरटीओ श्री अनिमेश गढ़पाले ने जानकारी देते हुये बताया कि महाराष्ट्र के तुमसर की ओर से मोवाड़ी स्थित चौकी से गोविंद राव कोपरानी के बैग से 500-500 के 771 नोट , 200-200 व 100-100 के 103-103 नोट और 50-50 के 32 नोट बरामद किये गये। जब्त राशि का पंचनामा बनाया गया।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *