बकरा बकरी भेड़ो को क्रूरता पूर्वक भरकर ले जा रहे ट्रक को पुलिस ने पकडा

Police caught a truck carrying goats and sheep cruelly

एक राज्य से दूसरे राज्य में पशु क्रूरता एवं मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कुठला पुलिस ने लिया विवेचना मे

मनमोहन नायक
कटनी । कुठला पुलिस ने गत 10 जनवरी की रात्रि 9 बजे बायपास चाका मेन रोड पर मुखबिर की सूचना के आधार पर बकरियां लेकर जा रहे एक ट्रक को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए ट्रक क्रमांक MH31FC8199 में कुछ लोग क्षमता से अधिक मात्रा में बकरा, बकरी, भेडो को ढूंस ढूंस कर भरकर एक राज्य से दूसरे राज्य के लिये परिवहन कर रहे थे। सूचना पर थाना प्रभारी कुठला निरी. अभिषेक चौबे ने उप निरी. के. के. सिंह को कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया।

चाका बायपास मेन रोड पर सतना मैहर तरफ से आ रहे ट्रक को रोककर चालक से उसका नाम पूंछा। जिसने अपना नाम सुधीर चौधरी पिता शीतल प्रसाद चौधरी उम्र 33 साल निवासी कुलगढी थाना नागौद जिला सतना का रहने वाला तथा ट्रक में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम राजेश खटीक पिता किशन खटीक उम्र 42 साल निवासी हरदुआ मोहल्ला नागौद जिला सतना का रहने वाला बताया। ट्रक को चेक करने पर ट्रक में भेड, बकरा बकरी भरे हुये थे। जिसे ट्रक से उतरवाकर उनकी गिनती की गयी जिसमें 75 नग बकरी 310 नग बकरा एवं 20 नग भेड कुल 405 नग जानवर ट्रक में मात्रा से अधिक क्रूरतापूर्वक भरे हुये मिले। ट्रक चालक उक्त बकरा बकरी भेडो को कुलगढ़ी नागौद जिला सतना से लेकर नागपुर की तरफ ले जा रहा था। ट्रक चालक से भेड बकरी खरीदने बेंचने के कागजात एवं परिवहन करने के कागजात मांगने पर कोई दस्तावेज पेश नहीं किया। ट्रक के चालक एवं ट्रक में बैठे व्यक्ति द्वारा बकरा बकरी भेडो को भूखे प्यासे रखकर क्रूरतापूर्वक क्षमता से अधिक मात्रा में ट्रक में भरकर एक राज्य से दूसरे राज्य तक अवैध रुप से परिवहन करना पाया गया। ट्रक में भरे कुल 405 नग बकरा बकरी भेड भूख प्यास के कारण चलने फिरने में असमर्थ हो गये थे जिन्हे मौके पर जप्त किया गया तथा जप्तशुदा पशुओं को लमतरा स्थित बाडा में सुरक्षित रखवाया गया तथा जिस ट्रक में उक्त बकरा, बकरी, भेड का परिवहन किया जा रहा था। उक्त ट्रक को थाना लाकर सुरक्षित रखा गया है। आरोपियो द्वारा उक्त अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी राजेश खटीक एवं सुधीर चौधरी के विरुद्ध धारा एवं 11 (घ) पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 66/192 मोटर व्हीकल एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *