Police arrested the accused who assaulted the youth
युवक को बंधक बनाकर मारपीट करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
राहुल रैकवार
छतरपुर । फरियादी पीड़ित उम्र 25 साल निवासी ग्राम गठेवरा थाना सिविल लाइन द्वारा थाना आकर रिपोर्ट की गई की गांव के कुछ व्यक्तियों द्वारा गाली देते हुए फार्म हाउस ले जाकर बंधक बनाकर मारपीट की है। रिपोर्ट पर थाना सिविल लाइन में अपराध क्रमांक 924/23 धारा 147, 148, 149, 294, 323, 365, 506 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अमित सांघी के संज्ञान में आते ही घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना सिविल लाइन प्रभारी निरीक्षक कमलेश साहू को आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमन मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक कमलेश साहू के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सभी आरोपियों से संबंधित स्थान में दबिश दी गई। पुलिस टीम द्वारा पांचो आरोपी जो ग्राम गठेवरा थाना सिविल लाइन छतरपुर के निवासी हैं को प्रथक प्रथक स्थान से गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया। दौरान विवेचना घटना में प्रयुक्त लाठी, डंडा एवं मोटरसाइकिल जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया। विवेचना कार्यवाही जारी है।