नल जल योजना से लोगो को नहीं मिल पा रहा पानी

People are not getting water from tap water scheme

उमरिया ! प्रखंड क्षेत्र में लोगो को शुद्ध पेय जल मुहैया कराने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश सरकार का महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल का जल अब तक अधर में लटका हुआ है।

आलम ये है कि सरकार के द्वारा इस योजना पर करोड़ों खर्च करने के बावजूद भी लोगो तक शुद्ध पेय जल नही पहुँच पा रहा है। लोगो को शुद्ध पेय जल कुए से या कोसो दूर हैंड पंप से पीना पड़ रहा है। हालांकि जल नल योजना का लाभ हर लोगों तक पहुंचे इसके लिए कोई उच्च अधिकारी भी प्रखंडों में जाकर इसका समीक्षा नहीं कर रहे हैं। ग्राम पंचायत ददरौड़ी के उमरिया खुर्द एवं सेमरिया टोला मे पाइप लाइन बिछाने के बाद हर घर में कनेक्शन और टोंटी भी लगा दिया गया है। लेकिन यहां अब तक नल में पानी नहीं आया है। जहां लोगों के दरवाजे पर लगे नल और टोंटी शोभा की वस्तु बनकर रह गया है। जिसको लेकर ग्रामीण जन काफ़ी ज्यादा गंभीर परेशानीयों नज़र दिखाई दे रही है। इस पर कोई संबंधित विभाग और संवेदक हमेशा अनदेखी करते नजर आए हैं।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *