पटवारी रिश्वत लेते लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़ा 

Patwari caught by Lokayukta team while taking bribe

पन्ना। मध्यप्रदेश में रिश्वतखोर अधिकारी कर्मचारी की लंबी परिस्थित होती जा रही है यह लगातार लोकायुक्त की टीम रंगे हाथ अधिकारी कर्मचारियों को गिरफ्तार करने में जुटी है इसी क्रम में मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के एक पटवारी को 5 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। इसके पहले कल गुरुवार को उमरिया जिले की जनपद करकेली सीईओ प्रेरणा परमहंस को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ लोकायुक्त ने गिरफ्तार किया था।

मिली जानकारी के मुताबिक पन्ना जिले के सिमरिया तहसील के ग्राम कुंवरपुर हल्का में पदस्थ पटवारी अशोक प्रजापति के द्वारा गरीबी रेखा में नाम जोड़ने के लिए कुंवरपुर गांव के निवासी जालम सिंह से 5 हजार की रिश्वत मांगी थी, जिसकी शिकायत फरियादी ने लोकायुक्त से कर दी शिकायत सत्यापन के बाद सही पाए जाने पर लोकायुक्त ने रंगे हाथ पकड़ने का प्लान बना लिया।

इसके बाद गुरुवार को जैसे ही फरियादी जालम सिंह के द्वारा कुंवरपुर हल्के के पटवारी अशोक प्रजापति को रिश्वत की राशि 5000 दिया उसके तुरंत बाद लोकायुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई कर दी जिसमें पटवारी अशोक प्रजापति को 5000 रिश्वत की राशि सहित रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर आगे की कार्यवाही में जुटी है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *