Outsourced security and cleaning workers appealed in the public hearing
जिला कार्यालय जनसुनवाई में होती है, शिकायतो की खानापूर्ति, बैतूल
बैतूल ! आउटसोर्स सुरक्षा एवं सफाई कर्मी का शोषण रोकने के संदर्भ में प्रति मंगलवार जिला कलेक्टर कार्यालय में होने वाली जनसुनवाई में पीड़ित कर्मचारीयो ने लगाई गुहार !
चुके आउटसोर्स सुरक्षा एवं सफाई कर्मी प्रथम नेशनल सिक्योरिटी इंदौर एवं लक्ष्य सिक्योरिटी मैनपॉवर कंपनी ग्वालियर के बैतूल मैं कार्यरत है, जिन्हें वर्षों से आधा अधूरा वेतन 3-3, 4-4 माह पश्चात देकर प्रताड़ित किया जा रहा, जो की पूरी तरह से कलेक्टर दर की धज्जिया उडाते हुए, कलेक्टर कार्यालय को मुंह चिडाता हुआ देखा जा सकता है… वहीं दूसरी ओर प्रति मंगलवार जिला कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई के नाम पर पीड़ितों के साथ खेल खेलने का दौरा जारी है… चूकि एक ही समस्या को वारम-वार कई मंगलवार पीड़ित शिकायतकर्ताओं द्वारा शिकायत की गई, किंतु निराकरण शून्य निकल रहा है…जिससे प्रतीत होता है, कि प्रदेश सरकार की आदेशों की हो रही अवहेलना, या यह भी कहना गलत नहीं होगा, कि पूर्व कलेक्टर मोटी रकम बनाकर चलते बने, वही नव नवागत कलेक्टर द्वारा जनसुनवाई का दौर जारी, जिसमें पीड़ितो द्वारा कहा गया कि, पूर्व में पांच मर्तबा जनसुनवाई में शिकायत करने के तत्पश्चात दिनांक 9/1/2024 को फिर से शिकायत करने पहुंचे हैं… उपरोक्त शिकायतकर्ताओं को जनसुनवाई में कलेक्टर द्वारा कहा गया कि वही “रटा रटाया जवाब” आपका आवेदन जमा कर लिया गया है, “जांच जरूर होगी” वही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बैतूल डॉ रविकांत उईके से आउटसोर्स सुरक्षा एवं सफाई कर्मी के संदर्भ में चर्चा करने पर कहा गया कि आवेदन पत्र जमा कर दे, जांच की जाएगी…. जबकि सुरक्षा एवं सफाई कर्मी स्वास्थ्य विभाग मैं प्रथम नेशनल सिक्योरिटी इंदौर द्वारा कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बैतूल के द्वारा जिला रुग्णालय बैतूल वही सामुदायिक, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए नियुक्त किए गए है, वर्तमान समय में कर्मियों का वेतनमान 10507 है, कलेक्टर दर एवं इपीएफ में जिला प्रशासन के आदेशानुसार, जो की समय पर किसी भी कर्मचारी को वेतन नहीं दिया जाता है, कलेक्टर दर को दरकिनार करते हुए कर्मचारियों के खातों में प्रति माह ₹6000 भुगतान किया जा रहा है… जो की सितंबर माह से अभी तक किसी भी आउटसोर्स सुरक्षा एवं सफाई कर्मी को नहीं दिया गया है, और न ही अभी तक खातों में इपीएफ डाला गया है, आउटसोर्स सिक्योरिटी के कर्मचारियों ने जिला कलेक्टर बैतूल जनसुनवाई में अपनी पीड़ा व्यक्त की, जिन्हें तीन-तीन महा से वेतन नहीं दिया जा रहा, वेतन की बात करने पर कंपनी के पदाधिकारी द्वारा धमकी दी जाती है, वेतन की जल्दी है, तो काम छोड़ दो, कंपनी अभी वेतन देने की स्थिति में नहीं है… समस्त आउटसोर्स कर्मचारियों ने जिला कलेक्टर से पहले भी 4 से 5 मर्तबा शिकायत कर चुके हैं, लेकिन निराकरण आज दिनांक तक नहीं किया गया… जिसका पूरा-पूरा लाभ कंपनी के अधिकारि एवं जिले में बैठे संविदा जिला अकाउंट प्रबंधक श्री पुष्पेंद्र सिंह चौरसिया द्वारा उठाए जा रहा है…प्रबंधक चौरसिया को कर्मचारी द्वारा की गई शिकायत की जानकारी मिलते ही, काम से निकाल देने की धमकी दी जाती है, और कर्मचारियों को निकाल भी दिया जाता है…सुरक्षा एवं स्वास्थ्य कर्मियों को कई कई महीने वेतन नहीं मिलने से समस्त आउटसोर्स कर्मचारी के घर की स्थिति बहुत ही दयनीय हो चुकी है… जिस कारण समस्त कर्मचारियों का परिवार तनाव भरी जिंदगी जी रहे हैं… चुके प्रथम नेशनल सिक्योरिटी के समस्त सफाई एवं सुरक्षाकर्मी के साथ ही लक्ष्य सिक्योरिटी मेंन पावर कंपनी ग्वालियर द्वारा स्वास्थ्य विभाग में नियुक्त कि गई सुरक्षा कर्मी श्रीमती अनीता पाल के साथ तानाशाही वाला खेल खेलते हुए, एक दिन की छुट्टी लेने पर नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया, जिस कारण सुरक्षा कर्मी श्रीमती अनीता पाल का पूरा परिवार समस्याओं से जूझ रहा है, कई वर्षों से स्वास्थ्य विभाग में नौकरी करने के पश्चात न तो कर्मियों को कार्य के अनुरूप सम्मानजनक वेतन मिला रहा है, और न ही इस बार दीपावली बोनस दिया गया है, पिछले अंक में हमने दर्शाया था, की किस तरह से प्रथम नेशनल सिक्योरिटी इंदौर एवं लक्ष्य सिक्योरिटी द्वारा कर्मचारी एवं कर्मचारियों के परिवार के साथ दोनों संस्थाएं गंदा और भद्दा मजाक कर रही है… चुके आउटसोर्स कर्मियों का कहना है कि किसी कारणवश घर में कोई अनहोनी होती है, तो इसके लिए प्रथम नेशनल सिक्योरिटी इंदौर के प्रताप उपाध्याय एवं जिले में संविदा डीएएम श्री पुष्पेंद्र सिंह चौरसिया के साथ ही लक्ष्य सिक्योरिटी मेंन पावर कंपनी ग्वालियर के पदाधिकारी जिम्मेदार रहेंगे…. चूकि प्रबंधक एवं लक्ष्य सिक्योरिटी सुपरवाइजर द्वारा कंपनी को कर्मचारियों का हक मारते हुए सहयोग किया जा रहा है.. लक्ष्य सिक्योरिटी द्वारा शिकायत करने पर निकल देने की धमकी दी जाती है, या निकाल दिया जाता है, जैसे कि श्रीमती अनीता पाल को बिना किसी गलती के बरसों से करते आ रही सेवा को दरकिनार करते हुए आवाज उठाने की सजा के एवज में नौकरी से हाथ धोना पड़ा… जिस कारण समस्त प्रथम नेशनल सिक्योरिटी इंदौर एवं लक्ष्य सिक्योरिटी मैनपॉवर ग्वालियर के सुरक्षाकर्मी डरे एवं सहमें हुए है, पीड़ित कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी करेंगे या जिला कलेक्टर यह तो भविष्य के गर्भ में है दर्शाएंगे अगले अंक में जिला मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी बैतूल की करनी या जिला कलेक्टर बैतूल की कथनी… जनसुनवाई जिला कलेक्टर कार्यालय में
दीपक भोरसे, दिनेश बारसे, किरण नाथ, अशोक वाईकार, सुनील प्रजापति, एवं अन्य सफाई कर्मी एवं सुरक्षा कर्मी उपस्थित रहे….