एक कदम नेकी की ओर भारतीय पत्रकार संघ की पहल

One step towards goodness, initiative of Indian Journalists Association

रात्रि में ठंड से कपकपाते लोगो को दिए गर्म कंबल

मंडला ! हाड़कंपाती ठंड में ठंड से ठिठुरते असहाय,गरीब, वृद्ध लोग जो गर्म कपड़े के अभाव में रात भर ठंड से ठिठुरते नजर आए किसी दुकान की सामने चौक चौराहे बस स्टेंड नर्मदा किनारे खुले में रात गुजार रहे थे एसे अनेक लोगो को रात में घूम घूम कर भारतीय पत्रकार संघ के द्वारा गर्म कपड़े शॉल कम्बल का वितरण किया गया और यह क्रम लगातार जारी रहेगा।भारतीय पत्रकार संघ ने नगर के समाजसेवियों कारोबारियों से अपील की हे जो सक्षम लोग हैं

असहाय लोगो को मदद को आगे आए और अपने आसपास जो भी असहाय गरीब वृद्ध जिनके पास कपड़ो का अभाव है और ठंड से ठिठुरते नजर आए तो उनकी जरूर मदद करें आपके एक छोटे से प्रयास से किसी की जिंदगी बच सकती है।भारतीय पत्रकार संघ पत्रकार साथी जो रात्रि में घूम घूम कर अपनी सेवाएं दे रहें हैं नारायण यादव संकट मोचन चंद्रोल प्रमोद धनगर शैलेश सिंह कमलेश मिश्रा एवम अन्य पत्रकार साथियों के सहयोग से यह पुनित कार्य किया गया।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *