एक ही फ्लाइट से दिल्ली आ रहे नीतीश और तेजस्वी, क्या प्लेन में बनेगा कोई ‘PLAN’?

Nitish and Tejaswi are coming to Delhi on the same flight, will any ‘PLAN’ be made in the plane?

फाइनल नतीजों के बाद आज दिल्ली में बैठकों का दौर चलेगा. सुबह 11.30 बजे मोदी सरकार की आखिरी कैबिनेट बैठक होगी. वहीं, शाम 4.30 बजे फिर एनडीए की बैठक होगी. इस बैठक में बीजेपी और एनडीए के कई नेता शामिल होंगे. इसमें आगे की रणनीति पर मंथन होगा. बिहार के सीएम नीतीश कुमार सुबह 11 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे. इसके अलावा टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू के भी शामिल होने की खबर है.

आज शाम 4: 30 बजे दिल्ली में एनडीए की बैठक

आज दिल्ली में एनडीए की बैठक शाम 4: 30 बजे होगी. दिल्ली में एनडीए की बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार शामिल होंगे. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सुबह 11 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

एक ही फ्लाइट से दिल्ली आ रहे नीतीश और तेजस्वी

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व डिप्टी सीएम व राजद नेता तेजस्वी यादव एक ही फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना हो रहे हैं. दोनों नेता विस्तार की फ्लाइट से 10.40 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे. ऐसे में क्या प्लेन में दोनों नेताओं के बीच कोई रणनीति बनेगी?

लोकसभा चुनाव के फाइनल नतीजे सामने आ चुके हैं. एनडीए को 292 सीटें मिली हैं जबकि इंडिया गठबंधन के हिस्से 234 सीटें आई हैं. वहीं, अन्य के खाते में 17 सीटें गई हैं. वहीं, अगर बीजेपी और कांग्रेस की बात करें तो सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी को 240 और कांग्रेस को 99 सीटें मिली हैं. फाइनल नतीजों के बाद आज दिल्ली में बैठकों का दौर है. सुबह 11.30 बजे मोदी सरकार की आखिरी कैबिनेट बैठक होगी. वहीं, शाम 4.30 बजे फिर एनडीए की बैठक होगी. इस बैठक में बीजेपी और एनडीए के कई नेता शामिल होंगे. इसमें आगे की रणनीति पर मंथन होगा. बिहार के सीएम नीतीश कुमार सुबह 11 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे. वहीं, इस बैठक में टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू के भी शामिल होने की खबर है. एनडीए आज सरकार का दावा पेश कर सकता है. इसके अलावा शाम में इंडिया गठबंधन की भी बैठक होगी.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *