logo mp

ड्रग्स माफिया का खुलासा: NDPS एक्ट में दो गिरफ्तार, एक फरार!

0
नीमच पुलिस ड्रग्स जब्ती और गिरफ्तारी

Drug Mafia Exposed: Two Arrested Under NDPS Act, One Fugitive!

Special Correspondent, Neemuch, MP Samwad.

NEEMUCH POLICE SEIZED 200 KG ILLEGAL DRUGS DODA CHURA FROM A WHITE CRETA CAR. TWO ACCUSED ARRESTED UNDER NDPS ACT, ONE STILL ON THE RUN.

MP संवाद, नीमच जिले की नयागांव पुलिस चौकी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिना नंबर प्लेट वाली एक सफेद क्रेटा कार से 200 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जब्त किया है। इस मामले में कार सवार दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई
5 जून की सुबह पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद क्रेटा कार में डोडाचूरा भरकर ले जाया जा रहा है। वाहन दीपक कुमावत चला रहा था और उसके साथ राहुल कुमावत बैठा था, दोनों रेवास देवड़ा, जिला मंदसौर के निवासी हैं।

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए नयागांव के निम्बाहेड़ा-नीमच फोरलेन हाईवे पर रेलवे फाटक के पास नाकाबंदी की।

कार छोड़कर भागे आरोपी, 200 किलो डोडाचूरा बरामद
नाकाबंदी देखकर आरोपी वाहन मोड़कर इंदिरा कॉलोनी होते हुए रेलवे अंडरब्रिज की ओर भागे। पुलिस ने पीछा किया, लेकिन आरोपी कार को कच्चे रास्ते में छोड़कर झाड़ियों में छिप गए। पुलिस को कार से 200 किलो डोडाचूरा और एक वीवो कंपनी का मोबाइल मिला। NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया।

मुख्य सप्लायर भी गिरफ्तार, एक आरोपी फरार
तलाश के दौरान आरोपी राहुल मंदसौर में पकड़ा गया। पूछताछ में उसने बताया कि डोडाचूरा उन्हें नरेंद्र उर्फ लखन, निवासी पुरुषोत्तम राठौर ने दिया था। नरेंद्र को भी गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। फरार आरोपी दीपक कुमावत की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.