अंधेरे में कराहता अस्पताल! डिलीवरी रुकी, जनरेटर बना तमाशबीन.
Hospital Groans in Darkness! Delivery Halted, Generator Turned Spectator.
Special Correspondent, Narmadapurm, MP Samwad.
In a shocking display of negligence, Narmadapuram District Hospital plunged into darkness due to a power outage. Critical wards suffered, a delivery was halted, and patients suffocated in the heat. Backup systems failed, and officials gave indifferent responses, raising questions on hospital readiness and public health safety.
MP संवाद, नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम स्थित जिला शासकीय अस्पताल में लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। अस्पताल में रात के समय बिजली चली जाने से मरीजों और उनके परिजनों को अंधेरे में रहना पड़ा । अस्पताल प्रबंधन बिजली बैकअप की समुचित व्यवस्था करने में पूरी तरह विफल रहा।
बिजली गुल होने से कई वार्ड प्रभावित हुए। मरीजों के साथ छोटे बच्चे, बुज़ुर्ग और गर्भवती महिलाएं भी परेशान रहीं। पहली बार बिजली रात 8:50 से 10:50 बजे तक गुल रही, जिससे अस्पताल का आधा हिस्सा और नज़दीकी डॉक्टर कॉलोनी अंधेरे में डूब गई। गर्मी और उमस से लोग बेहाल हो उठे। परिजन हाथ पंखों से हवा करते नज़र आए।
इस दौरान एक गर्भवती महिला की डिलीवरी तक रोकनी पड़ी। रसीदपुर निवासी एक महिला ने बताया कि उनकी बहू की 6 दिन पहले ही डिलीवरी हुई थी, लेकिन बच्चा गर्मी से बिलखता रहा और पूरे वार्ड में घुटन जैसी स्थिति बन गई।
एक अन्य परिजन ने बताया कि अस्पताल में इनवर्टर और जनरेटर तो हैं, लेकिन बिजली जाने पर वे चालू नहीं हुए। आरोप है कि यह व्यवस्था सिर्फ कागज़ों तक ही सीमित है, ज़मीनी हकीकत कुछ और है।