cropped-mp-samwad-1.png

नशीली कफ सिरप के साथ तस्कर गिरफ्तार, पुलिस की बड़ी सफलता!

0

Satna में पुलिस ने होंडा सिटी कार से तस्करी हो रही 345 शीशी नशीले कफ सिरप बरामद कर आरोपी को जेल भेजा।

Satna police seize 345 bottles of illegal cough syrup during drug bust

Satna पुलिस ने होंडा सिटी कार से भारी मात्रा में नशीला कफ सिरप बरामद कर तस्कर को गिरफ्तार किया।

Smuggler Arrested with Narcotic Cough Syrup, Major Success for Police!

Special Correspondent, Satna, MP Samwad.

MP संवाद, सतना जिले की रामपुर बघेलान थाना पुलिस ने नशीले कफ सिरप के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 345 शीशी कोरेक्स जब्त की गई हैं। एडिशनल एसपी विक्रम सिंह कुशवाह ने बताया कि टीआई संदीप चतुर्वेदी को मुखबिर से सूचना मिली कि होंडा सिटी कार से एक तस्कर नशीली कफ सिरप लेकर रीवा की ओर जा रहा है। इसी आधार पर बेला बायपास में नाकेबंदी कर वाहनों की सर्चिंग की गई।

सामने से आ रही होंडा सिटी कार को रोककर तलाशी ली गई। कार की तलाशी में भारी मात्रा में कफ सिरप बरामद हुई। आरोपी, कार चालक इस्लामुद्दीन, जो बिछिया, जिला रीवा का निवासी है, को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल हो रही कार भी जब्त कर ली है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.